PM Kisan की 14वीं किस्त से पहले कृषि मंत्री ने की ऐसी घोषणा, सुनकर आप भी हो जाएंगे खुश
PM Kisan 14th Installment: सरकार जून महीने के आखिर में ही किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. 14वीं किस्त से पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसको जानकर करोड़ों किसान खुश हो जाएंगे.
Narendra Singh Tomar: केंद्र सरकार (Central Govrnment) जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi) की 14वीं किस्त ट्रांसफर कर सकती है. यानी किसानों का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. सरकार किसानों के खाते में इस किस्त का पैसा डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जून महीने के आखिर में ही किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है. 14वीं किस्त से पहले ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की तरफ से एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसको जानकर करोड़ों किसान खुश हो जाएंगे.
2200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया
उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र को आर्थिक वृद्धि को गति देने वाला माना जा रहा है और यह क्षेत्र धीरे-धीरे बीज व्यापार, मूल्य संवर्धन और निर्यात से जुड़ा एक संगठित उद्योग बन रहा है. मंत्री ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में, बागवानी क्षेत्र के विकास के लिए 2,200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
किसानों की आय दोगुनी करने के किए जा रहे प्रयास
आपको बता दें केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को आमदनी को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर सरकार ने किसानों के लिए तमाम योजनाएं शुरू की हैं. सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाते हैं. यह पैसा 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
12करोड़ से ज्यादा किसानों के लिए जरूरी खबर, 27जून 2023 को 14वी किस्त होगी जारी
पीएम किसान योजना को लेकर सरकार ने एक बदलाव किया है. सरकार ने बेनेफेशियरी स्टेटस देखने का तरीका बदल दिया गया है. पहले किसान मोबाइल नंबर या आधार नंबर के सहारे अपने किस्त का स्टेटस देख लेता था. अब किसानों को इसके लिए पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त मिला रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.