PM Kisan : किसानों को बड़ा तोहफा, PM किसान सम्मान के नए लाभार्थियों को पिछली किस्तें भी मिलेंगी- सीएम योगी
PM Kisan Samman Nidhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि यूपी में 10 जून तक पीएम किसान के नए पात्र लोगों को शामिल करने के लिए जो अभियान चलेगा, उन्हें पुरानी किस्त भी दी जाएंगी.
PM Kisan Samman Nidhi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जिन किसानों को अब तक PM किसान सम्मान योजना का लाभ किसी वजह से नही मिला होगा उनके पात्र पाए जाने पर पिछली किस्तें भी मिलेंगी.सीएम योगी ने कहा, पिछले नौ वर्षो मे भारत को बदलते देखा है,किसान श्रमिक देश के एजेडे मे शामिल हुआ, किसान, श्रमिक जाति मजहब के नही होते.
किसान श्रमिकों के नाम के नारे लगते थे,लेकिन उन्हे कभी शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल सका..धरती माता की भी गुणवत्ता पहली बार पता लगाया गया,अन्नदाता किसान के फसलों का मूल्यांकन हुआ. 2017 से 2022 तक हमने उत्तरप्रदेश मे पीएम कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 22 लाख हेक्टेयर भूमि को अतिरिक्त सिंचाई योजना से युक्त किया.
उत्तरप्रदेश के 2 करोड़ 63 लाख किसान इस योजना से आज लाभान्वित हो रहे है.आज गाँवों मे भूमि विवाद समाप्त हो रहे है,पीएम स्वामित्व योजना अंतर्गत घरौनी वितरण किया जा रहा है. अब तक हमने 56 लाख परिवारों को सुविधा दी है..आगे इस वर्ष के अंत तक डेढ़ करोड़ परिवारों को इसका लाभ दे दिया जाएगा.
योगी ने कहा, हम तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे है..बीसी सखी,ग्राम सचिवालय इसके उदाहरण है. कृषि विभाग मे आज व्यापक बदलाव हो रहे है..इसका लाभ अन्नदाता किसान को मिल रहा है आज का वृहद अभियान 10 जून तक चलेगा..जो शिकायते आयी है या जो मिलेंगी उनका निस्तारण भी तत्काल होगा.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.