PM Kisan 14th Installment: कब तक जारी होगी सम्मान निधि की अगली किस्त, जानिए अब तक के सभी अपडेट
पीएम किसान योजना के तहत सभी पात्र किसानों को अब 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। पीएम मोदी ने फरवरी में 13वीं किस्त जारी की थी। हालांकि किसानों को 14वीं किस्त लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी होगा।
देश में प्रधानमंत्री किसान योजना के पात्र किसानों को फिलहाल इस योजना की 14वीं किस्त का इंताजर है। पीएम मोदी ने इसी साल 27 फरवरी को 13वीं किस्त किसानों के बैंक खातें में भेजे थे। केंद्र सरकार इस योजना के तहत किसानों को एस साल में 6000 रुपये उनके खाते में डालती है।
किसान योजना के तहत 6000 रुपये को 2-2 हजार रुपये कर तीन बार में किसानों के खातें में डाला जाता है। सूत्रों की माने तो केंद्र सराकर की केंद्रीय कृषि मंत्रालय अगले महीने जून और जुलाई के बीच 14वीं किस्त जारी कर सकती है
e-KYC जरूरी
आपको बता दें कि किसानों को 14वीं किस्त लेने के लिए किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो जरूर करा लें। ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको या तो आप खुद से ही ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं या फिर नजदीकी सीएससी सेंटर जा कर भी कर सकते हैं।
चेक करें किसान निधि की स्थिति
किसान चाहें तो इस योजना के तहत किसान अपना स्टेटस चेक करना चाहें तो कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in के वेबसाइट पर जाना होगा। इसके आपको Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक कर Beneficiary Status के ऑप्शन का चयन करना होगा। अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर या पैन कार्ड नंबर डालना होगा इसके बाद आपके स्क्रीन पर स्टेटस शो हो जाएगा।
जल्द जारी होगी लाभार्थी की सूची
योजना की आधिकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जल्द ही 14वीं किस्त के लाभार्थीयों की सूची गावों के हिसाब से जारी की जाएगी। आपको बता दें कि 14वीं किस्त की सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाएगा जिसके तहत इसमें कुछ नए लाभार्थी किसानों को जोड़ा जाएगा तो वहीं कुछ किसानों के नामों को हटा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.