PM Kisan Yojana: अब भी खाते में नहीं आई पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त? इन नंबरों पर करें संपर्क

  


PM Kisan Yojana: अब भी खाते में नहीं आई पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त? इन नंबरों पर करें संपर्क




पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह से भी आपके पैसे अटक जाते हैं. अगर ये जानकारियां भी सही है, फिर भी 13वीं किस्त से आप वंचित हैं तो तुरंत कृषि विभाग से संपर्क करें.


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 27 फरवरी को दो हजार रुपये की राशि भेजी गई थी. हालांकि, अभी भी कई किसान ऐसे हैं जिन्हें किन्हीं वजहों के चलते ये राशि नहीं मिल पाई है. अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो आप इस योजना से जुड़े कुछ हेल्पलाइन और टोल फ्री नंबरों की मदद दे सकते हैं. इन नंबरों पर संपर्क करने पर कृषि विभाग द्वारा आपकी राशि आपके खाते में भेजी जा सकती है.


13वीं किस्त अटकने पर कृषि विभाग से संपर्क करें


पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करते वक्त बैंक खाता, आधार नंबर की जानकारी सही नहीं भरने की वजह से भी आपके पैसे अटक जाते हैं. आपके द्वारा भरी गई जानकारियां सही हैं या नहीं, ये जानने के लिए pmkisan.gov.in पर जरूर विजिट करें. ये जानकारियां गलत हैं तो तुरंत सही कर दें. अगर ये सब सही है फिर भी आपके खाते में 2000 रुपये की राशि नहीं पहुंची है तो तुरंत कृषि विभाग से संपर्क करें.


इन नंबरों पर भी कर सकते हैं संपर्क


अगर आपको 13वीं किस्त अभी तक नहीं मिली है तो आप इस नंबर 011-24300606 पर कॉल करके जरूरी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर ( 155261) और टोल फ्री (18001155266) नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. किसान इस योजना से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए. इसके लिए पीएम किसान के लैंडलाइन नंबर 011-23381092 या 011-23382401 पर कॉल कर सकते हैं. वहीं, किसान pmkisan-[email protected] पर भी ईमेल कर सकते हैं.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ