DBT Agriculture – किसान पंजीकरण – सरकारी योजना

 

DBT Agriculture  – किसान पंजीकरण – सरकारी योजना


अगर आप किसानी करते हैं तो सरकार के द्वारा DBT Agriculture Department,DBT Agriculture Bihar के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए DBT Agriculture Portal विकसित किया गया है । जिसके तहत किसानों को बहुत सारे लाभ दिए जाते हैं और यहां से किसान पंजीकरण(Kisan Registration) भी किया जाता है ,आज के इस आर्टिकल में हम आपको DBT Agriculture Department के द्वारा शुरू किए गए DBT Agriculture Scheme से संबंधित सभी जानकारी देंगे ।



DBT Agriculture Bihar, KRISHI INPUT AAVEDAN, Kisan

भारत सरकार के द्वारा किसानों को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है और इन योजनाओं का संचालन  DBT Agriculture Department के देखरेख में किया जाता है ।

DBT Agriculture Department का मुख्य तौर पर किसानों को पैसे भेजने का ही काम होता है । DBT Agriculture Department के तहत DBT Agriculture Portal बनाए गए हैं । जहां से किसान का ब्यौरा इकट्ठा किया जाता है और उन्हें पैसे का स्थानांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है ।



DBT Agriculture India यह केंद्र सरकार की योजना है, लेकिन DBT Agriculture के तहत हर राज्य के लिए अलग-अलग DBT Agriculture Portal बनाए गए हैं । अलग अलग राज्य के द्वारा DBT Agriculture Portal पर उन राज्य के किसानों का रजिस्ट्रेशन(Kisan Registration) कराया जाता है और उनको राज्य सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की लाभ दी जाती है ।


DBT Agriculture /प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग

डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान बहुत सारे काम कर सकते हैं । DBT Agriculture Portal हर राज्य के लिए अलग होता है तो आपको यह ध्यान जरूर रख लेना है कि राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए कौन सी योजना चलाई जा रही है और अपने राज्य के डीबीटी पोर्टल पर आप किन योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ