PM Kisan: 2 दिन पहले जारी हुई 13वीं किस्त, PM मोदी ने दबाया बटन, चेक कर लें पैसा आया कि नहीं

 

PM Kisan: 2 दिन पहले जारी हुई 13वीं किस्त, PM मोदी ने दबाया बटन, चेक कर लें पैसा आया कि नहीं

PM Kisan 13th Instalment: पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त जारी हो चुकी है. इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6,000 रुपये मिलते हैं. आपको भी अपना बैंक अकाउंट चेक कर लेना चाहिए कि पैसा पहुंचा है या नहीं.


PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की 13वीं किस्त 2 दिन पहले जारी हो चुकी है. कर्नाटक के परसों (27 फरवरी को) बेलगावि में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इससे 8 करोड़ 2 लाख किसानों को इसका सीधा लाभ मिला. समारोह में कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍बई, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी मौजूद रहे. यदि आप भी इस योजना के पात्र हैं, तो आपको भी जल्दी से अपना अकाउंट चेक कर लेना चाहिए. यदि किसी को यह राशि नहीं मिली है तो उसे ड्यू प्रोसेस पूरा करना होगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) योजना के तहत पात्र किसानों को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह राशि साल में 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्‍तों के माध्‍यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है. पीएम किसान की 12वीं किस्त अक्टूबर, 2022 में जारी की गई थी. वहीं, 11वीं किस्त मई, 2022 में दी गई थी

8 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को मिला था 12वीं‍ किस्‍त का पैसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्‍टूबर 2022 में हिमाचल के शिमला में आयोजित एक समारोह में पीएम किसान की 12वीं किस्‍त जारी की थी. 12वीं किस्‍त देश के आठ करोड़ से ज्‍यादा किसानों को मिली थी. वहीं, 11वीं किस्‍त 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को मिली थी. 12वीं किस्‍त के कम मिलने का कारण बहुत से किसानों द्वारा ई-केवाईसी न कराना और सरकार द्वारा की गई जांच में फर्जी लाभार्थियों का मिलना था.

ऐसे चेक करें लाभार्थियों की लिस्‍ट
किसान पात्र किसानों की लिस्‍ट (PM Kisan Beneficiary List) में अपना नाम ऑनलाइन जांच सकते हैं. इसके लिए उन्‍हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है. नाम चेक करने का यह है तरीका-
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ