PM Kisan: रजिस्‍ट्रेशन है, किसी गलती की वजह से नहीं मिली 13वीं किस्‍त, अब सुधार लें तो क्‍या खाते में आ जाएंगे रुके पैसे

 

PM Kisan: रजिस्‍ट्रेशन है, किसी गलती की वजह से नहीं मिली 13वीं किस्‍त, अब सुधार लें तो क्‍या खाते में आ जाएंगे रुके पैसे

PM Kisan 13th Installment: अगर आप पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना में रजिस्‍टर्ड हैं तो भी कुछ वजहों से आपकी किस्‍त रुक सकती है. पैसा पाने के लिए आपको कारण का पता लगाकर अगर कोई गलती है, तो उसे सुधारना होगा.


PM Kisan 13th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 13वीं किस्‍त केंद्र सरकार किसानों के बैंकों खातों में डाल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 27 फरवरी को 8 करोड़ 2 हजार किसानों के अकाउंट्स में किसान सम्‍मान निधि के 16800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे. हालांकि 12वीं किस्‍त की तरह ही इस किस्‍त के पैसे भी बहुत से किसानों को नहीं मिले हैं. इससे कई लाभार्थी परेशान है. लाभार्थियों की लिस्‍ट में उनका नाम शामिल होने के बावजूद भी उनको पैसे न मिलने से उनको डर सता रहा है कि 13वीं किस्‍त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा उन्‍हें नहीं मिलेगा

किस्त रुकने की कई वजह हो सकती हैं. अगर आपको भी पैसे नहीं मिले हैं तो टेंशन न लें. अगर आप योग्‍य हैं तो एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा. अगर किसान सम्‍मान निधि योजना में आप रजिस्‍टर्ड हैं तो भी कुछ वजहों से आपकी किस्‍त रुक सकती है. रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त एड्रेस गलत लिखाने, बैंक अकाउंट नंबर गलत देना, एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने या पीएम किसान खाते का ईकेवाईसी अब तक नहीं कराने पर पैसा आपके खाते में नहीं आया है
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ