15 से 20 मार्च 2023 तक हर ब्लाक में किसान सम्मान निधि का कैंप

 15 से  20 मार्च 2023 तक हर ब्लाक में किसान सम्मान निधि का कैंप



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभांवित करने के लिए ब्लाक स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। जहां किसानों को योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही उनके आवेदन कराए जाएंगे। ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।


जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि ब्लाक स्तर पर 15 से 20 मार्च 2023 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कैंप लगाए जाएंगे। यहां किसानों की योजना संबंधित समस्याओं का समाधान होगा।


जिन किसानों के आधार गलत फीड हैं, उन्हें ठीक करके उन्हें योजना का लाभ दिलाया जाएगा। यह कैंप सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ब्लाक स्थित राजकीय बीज गोदाम पर लगेंगे। यहां लेखपाल व बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। कैंप आयोजन की जिम्मेदारी उप निदेशक कृषि निभाएंगे


PM Kisan Samman Nidhi: राजकीय कृषि बीज भंडारों पर 5 दिन लगेंगे कैम्प, होगी ई केवाईसी और आधार सीडिंग



हाथरस के राजकीय कृषि बीज भंडारों पर अब 15 व  20 मार्च2023  ई-केवाईसी, बैक खाते की आधार सीडिंग व अवशेष भूलेख अंकन के लिए विशेष शिविर लगेंगे।


हाथरस के उप कृषि निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 14वी किस्त दिए जाने के लिए 31 मई 2023 तक लाभार्थियों के ई-केवाईसी, बैंक खाते की आधार सीडिंग व अवशेष भूलेख अंकन को पूर्ण करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। राजकीय कृषि बीज भंडारों पर अब 15 व  20 मार्च 2023 ई-केवाईसी, बैक खाते की आधार सीडिंग व अवशेष भूलेख अंकन के लिए विशेष शिविर लगेंगे।


तहसील और न्याय पंचायत पर की थी यह व्यवस्था

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के इे केवाईसी, आधार सीडिंग व भूलेख अंकन कराने के लिए हर तहसील में व्यव्स्था की गई थी। उसके बाद हर न्याय पंचायतों पर भी इस व्यवस्था को किया गया। अब राजकीय कृषि बीज भंडारों पर शिविर लगाकर किस्त पाने के लिए तीनों जरूरी काम कराने की व्यवस्था की है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ