PM Kisan Physical Verification | सभी किसानो को करवाना होगा फ़िज़िकल वेरिफिकेशन 25 फरबरी 2023से पहले
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भीतर लाभ उठा रहे किसानो के लिए एक बड़ी अप्डेट है! अब Pm kisan Samman Nidhi Yojana के ब्ज़िटर 2 हज़ार रुपए पाने वाले सभी किसानो को एक फ़ॉर्म भर कर अपना Physical Verification करवाना होगा! अन्यथा की स्थिति में उनकी आने वाली किस्तों का भुगतान रोक दिया जाएगा!
PM Kisan physical Verification में क्या होता है?
पी एम किसान फ़िज़िकल वेरिफ़िकेशन के भीतर किसानो के भूमि रेकर्ड व उनके टैक्स पेअर , किसी विभाग में अधिकारी कर्मचारी व राजनेता व डॉक्टर वकील आदि होने के बारे में जाँच की जाती है! जाँच के बाद अपात्र पाए जाने पर आगामी किस्तों को रोकने व अब तक जारी की गयी किस्तों की वसूली की कार्यवाही की जाती है!
यानी प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के भौतिक सत्यापन में उसके फ़ॉर्म को भरते समय दी गयी जानकारियो की फ़िज़िकल वेरिफ़िकेशन जाँच होती है! यानी किसान द्वारा दी गयी जानकारी ग़लत पाए जाने पर उसको अपात्र घोसित किया जाता है!
PM Kisan Physical Verification Yojana का उद्देश्य?
PM Kisan सम्मान निधि योजना के भीतर लाभ पाने वाले किसानो का ब्योरा साफ़ सुथरा करने व अपात्र लोगों को योजना से बाहर निकलने के उद्देश्य से सरकार समय समय पर उसको साफ़ करने के उद्देश्य से Pm Kisan Ekyc आदि का उपयोग करती है!
कैसे करवाए PM Kisan Physical Verification?
PM किसान सम्मान निधि योजना के भीतर प्रत्येक गाँव के लगभग 5% किसानो का फ़िज़िकल वेरिफ़िकेशन कृषि अधिकारियों के माध्यम से किया जाना है! इन 5% किसानो के नाम का चयन रैंडम व संधिग्ध होने की आशंका के आधार पर किया जाएगा!
अतः आपका नाम फ़िज़िकल वेरिफ़िकेशन के लिए शॉर्ट लिस्ट किए जाने के बाद आपको पंचायत सचिव या पटवारी, लेखपाल आदि के माध्यम से सूचना दी जाएगी! अन्यथा पात्र होने की रिपोर्ट जाँच के बाद लगा दी जाएगी! जिसके लिए आपको कही भाग दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है!
लेखपाल या पंचायत सचिव आपका फिजिकल वेरिफिकेशन करेंगे और उसके साथ साथ अगर PM Kisan physical Verification Form की आवश्यकता होगी तो वहीं से आपको उपलब्ध कराया जाएगा, और उसके बाद वहीं से आपका PM Kisan Verification संपन्न कराया जाएगा और उनके बाद आपकी पीएम किसान वेरीफिकेशन रिपोर्ट लगा दी जाएगी और आप पात्र पाए जाते हैं तो आपको पीएम किसान अगली किस्त का पैसा मिलता रहेगा |
इन किसानों के नाम हटाए जाएंगे?
ऐसे अपात्र लोगों के नाम पीएम किसान फिजिकल वेरिफिकेशन में हटा दिए जाएंगे जो इस योजना के पात्र नहीं है फिर भी ₹2000 की पीएम किसान किस्त ले रहे हैं |
ऐसा कोई किसान जो किसी संवैधानिक पद पर हो या जिसने नौकरी प्राप्त कर ली हो
ऐसे किसान जो इनकम टैक्स भरते हो |
पेशावर इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंट इत्यादि को लाभ नहीं दिया जाएगा |
₹10000 से अधिक पेंशन वाले व्यक्ति
जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद
राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कर्मचारी इस योजना से वंचित रहेंगे
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.