PM KISAN2022-23: क्‍या आपके भी 12वीं किस्‍त के पैसे

  

PM KISAN2022-23: क्‍या आपके भी 12वीं किस्‍त के पैसे E-KYC न होने की वजह से अटके हैं? अब भी हो सकता है





केंद्र सरकार ने 17 अक्टूबर को 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM kisan Yojana) की 12वीं किस्त ट्रांसफर कर दी थी. 11वीं किस्‍त के मुकाबले इस बार कम किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिला है. 12वीं किस्‍त के पैसे केवल 8 करोड़ किसानों को मिले हैं, जबकि 11वीं किस्‍त का लाभ 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को मिला था.पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने किसानों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया था. लेकिन, बहुत से किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई. 12वीं किस्‍त का पैसा किसानों के खाते में न आने का यह सबसे बड़ा कारण है. अगर आपने ने भी ई-केवाईसी नहीं कराई है और आपको भी 12वीं किस्‍त के पैसे नहीं मिले हैं तो अब आपको ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए

अब भी करा सकते हैं ई-केवाईसी
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना शुरू की गई है. इस योजना में पंजीकृत किसानों को साल में छह हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनको सरकार ने यह काम करने का एक और मौका दिया है. प्रधानमंत्री सिान सम्‍मान निधि योजना की अधिकृत वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर प्रकाशित हुए एक मैसेज के अनुसार किसान अब भी पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी करा सकते हैं


2 तरीकों से करें ई-केवाईसी
जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, वे किसान 2 तरीकों से पीएम किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से यह काम किया जा सकता है. इसके अलावा किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं. किसान स्‍वयं ओटीपी माध्‍यम से ई-केवाईसी करते हैं तो आपको कोई पैसा नहीं देना होगा, जबकि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी करवाता है तो उसे इसके लिए कुछ रुपये खर्च करने होंगे.
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ