PM Kisan2022-23: किसानों को कल मिलेंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपये, साथ में मिलेगा
PM Kisan Samman Nidhi 2022: देश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 17 अक्टूबर को दिल्ली में शुरू होने जा रहे दो दिवसीय कार्यक्रम में ‘पीएम किसान योजना’ के तहत 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16,000 करोड़ रुपये की राशि इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भेजेंगे.
पूसा परिसर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से जारी की जाने वाली यह राशि इन किसानों के लिए सालाना 6,000 रुपये का प्रत्यक्ष समर्थन होगा. यह इस योजना के तहत किसानों के लिए जारी की जाने वाली 12वीं किस्त होगी. साथ ही योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली कुल राशि बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी.
सब्सिडी-युक्त यूरिया बैग करेंगे पेश
प्रधानमंत्री 600 ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्रों’ का उद्घाटन करेंगे और ‘एक राष्ट्र, एक उर्वरक’ योजना के तहत ‘भारत’ ब्रांड वाले सब्सिडी-युक्त यूरिया बैग भी पेश करेंगे. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि उर्वरक क्षेत्र के लिए उठाए गए सबसे बड़े कदम के तहत यूरिया, डाई अमोनिया फॉस्फेट (डीएपी), एमओपी और एनपीके समेत सब्सिडी प्राप्त सभी उर्वरकों की एक ही ब्रांड ‘भारत’ के तहत पूरे देश में बिक्री की जाएगी.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान ‘भारत यूरिया बैग’ भी पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार कंपनियों के लिए सब्सिडी प्राप्त उर्वरकों की ‘भारत’ ब्रांड के तहत बिक्री करना अनिवार्य बना रही है. कृषि मंत्रालय और उर्वरक मंत्रालय की तरफ से संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ में पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक उर्वरक ई-पत्रिका ‘इंडियन एज़’ का विमोचन करेंगे.
हर महीने मिलेगी 2,000 रु की मदद
पीएम कृषि स्टार्टअप कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम-किसान योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में की गई थी. इसके तहत एक लघु एवं सीमांत किसान को हर महीने 2,000 रुपये की मदद दी जाती है. इसके तहत तीन महीनों की राशि 6,000 रुपये एक किस्त में दी जाती है.
क्या है पीएम किसान सम्मान योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मकसद गरीब किसानों की आर्थिक मदद करना है. केंद्र सरकार की ओर से दिए फॉर्मेट पर किसान की आय, संपत्ति आदि का विवरण भरा जाता है. कृषि विभाग में किसान का बैंक खाते व अन्य जानकारी दी जाती है. वेरिफिकेशन कंप्लीट होने पर किसान के खाते में साल में तीन बार (4 महीने में एक बार) 2 हजार रुपये आते हैं.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.