PM Kisan Yojana2022-23 के अवैध लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम तो नहीं? यहां करें चेक
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को दी गई थी. वहीं, 12वीं किस्त में 8 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा पाए हैं. अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को अक्टूबर महीने में 12वीं किस्त भेजी जा चुकी है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार किसानों के खाते में कुल 16 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए थे. किसानों को अब 13वीं किस्त जनवरी महीने के पहले सप्ताह में भेजी जा सकती है.
लाभार्थियों की संख्या में आई कमी
इस बार भूलेखों के सत्यापन के चलते पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आई है. 11वीं किस्त तकरीबन 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई है. वहीं 12वीं किस्त का लाभ सिर्फ 8 करोड़ किसानों को मिला है. इसके अलावा ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा नहीं करने वाले किसानों को भी 12वीं किस्त से वंचित रखा गया है.
लिस्ट में से चेक करें अपना नाम
आप अपना नाम पीएम किसान सम्मान की लाभार्थियों की सूची में भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको केवल पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार आगे की प्रकियाओं को पूरा करना होगा.
>पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
>अब होम पेज पर राइट साइड में 'Farmers Corner' सेक्शन पर क्लिक करें.
>फार्मर्स कॉर्नर सेक्शन में 'Beneficiary Status' विकल्प पर क्लिक करें.
>अब पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें.
>डिटेल भरने के बाद 'Get Data' पर क्लिक करें.
>अब आपको स्क्रीन पर अपना स्टेटस दिखाई दे जाएगा.
हर साल दी जाती है ये राशि
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि किसानों के खाते में 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. फिलहाल किसानों के खाते में अब तक 12 किस्तें भेजी जा चुकी हैं
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.