भौतिक सत्यापन का निर्देश:पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जल्द करवाए भौतिक सत्यापन 15dec 2022-23 न्यू अपडेट

  भौतिक सत्यापन का निर्देश:पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जल्द करवाए भौतिक सत्यापन 15dec 2022-23 न्यू अपडेट 






प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जुड़े बक्सर के किसानों का भौतिक सत्यापन 15 dec तक होगा। केन्द्र सरकार ने योजना की जांच के लिए रैन्डम तरीके से इन किसानों का चयनकर उसकी सूची राज्य सरकार को दी है। निर्देश के मद्देनजर कृषि विभाग ने प्रखंडों में यह सूची भेज दी है। साथ ही भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है। उनमें से आयकर देने वाले किसानों को यह राशि मिलनी बंद हो गई है।




PM Kisan Physical Verification 2022




PM Kisan Physical Verification Process: नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के भौतिक सत्यापन के बारे में | यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 2000 रुपये का लाभ लेते है तो आप सभी को बता दें कि पीएम किसान की तरफ से एक बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है कि आप किसी भी राज्य से हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं तो आप सभी किसान भाइयों को पीएम किसान फिजिकल वेरिफिकेशन कराना










PM Kisan Physical Verification क्या है?


बहुत सरे अपात्र लोग पीएम किसान योजना में शामिल हुए हैं, जिनकी पहचान के कारण उन्हें इस योजना के लाभार्थियों की सूची से बाहर रखा जा रहा है। अगर किसान योजना के नियमों के तहत पात्र हैं तो भी कई राज्य ऐसे हैं जहां उनकी संख्या बहुत अधिक है। इस योजना के लिए आवेदन करने के बाद फील्ड वेरिफिकेशन की प्रक्रिया का भी पालन किया जाता है। यानी किसान से संबंधित जानकारी और उसके आवेदन पत्र की जांच के लिए भौतिक सत्यापन किया जाता है। यह सत्यापन कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक द्वारा किया जाएगा।




इस योजना के तहत भौतिक सत्यापन में किए गए परिवर्तन। अब किसानों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन किया जाएगा। पहले केवल ऐसे किसान जिन पर योजना से जुड़े अधिकारियों को कोई संदेह था, उनका भौतिक सत्यापन किया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जो भी किसान योजना के तहत पात्र पाये जायेंगे उन्हें ही लाभ दिया जायेगा।




PM Kisan Physical Verification कैसे कराये?


पीएम किसान फिजिकल वेरिफिकेशन कराने के लिए सबसे पहले आपको dbtagriculture.bihar.gov.in के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |


ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको PM Kisan Physical Verificatoin Form डाउनलोड करना होगा.


अब लाभुको के भौतिक सत्फॉयापन हेतु घोषणा पत्र में मांगे गए सभी जानकरी भर कर सबंधित कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक से सिग्नेचर करा कर जमा करना होगा.


ज्यादा जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के सबंधित कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक से संपर्क करे..




pm kisan physical verification list Kaise check kare


pm kisan physical verification list देखने तथा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वार्ड सदस्य, मुखिया या फिर अपने ब्लॉक पर जाना होगा |


वहां पर जाने के बाद आपको pm kisan physical verification list के बारे में कहना होगा |


इसके बाद संबंधित अधिकारी द्धारा आपको pm kisan physical verification list प्रदान की जायेगी जो कि, इस प्रकार की होगी –




इस प्रकार आप सभी आसानी से अपने – अपने भौतिक सत्यापन लिस्ट को चेक कर सकते है आदि।




PM Kisan Physical Verification कैसे होगा?


PM Kisan Physical Verification या भौतिक जांच कृषि विभाग से जुड़े हुए अधिकारी गण तथा लेखपाल, पटवारी के माध्यम से घर-घर जाकर किसान भौतिक वेरिफिकेशन के साथ प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी |






प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फिजिकल वेरिफिकेशन क्यों जरूरी है?


इस फिजिकल वेरिफिकेशन के उपरांत ऐसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी जो अपात्र हैं फिर भी योजना का लाभ ले रहे हैं, उनको इस योजना से बाहर का रास्ता दिखाना है |







Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ