PM Kisan Yojana: सावधान! किसान किस्त के नाम पर न करें ये चार गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता

 

PM Kisan Yojana: सावधान! किसान किस्त के नाम पर न करें ये चार गलतियां, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता



PM Kisan Yojana: हमारे देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। बात इस योजना की करें, तो इस योजना को केंद्र सरकार किसानों के लिए चलाती है। मौजूदा समय में देश के करोडों किसान इस योजना से जुड़े हुए हैं और लाभ ले रहे हैं। योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में यानी सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इन सबके बीच कई जगहों पर किसानों को ठगने के मामले सामने आए, जिनमें जालसाज किसानों को ठगने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि आपको कौन सी गलतियां नहीं करनी है, जिससे आप ठगने से बच जाएं। तो चलिए जानते हैं

कई किसान ऐसे हैं जिनकी किन्हीं कारणों 12वीं किस्त नहीं आई। ऐसे में जालसाज इस बात का फायदा उठाकर किसानों को फर्जी कॉल करके किस्त दिलवाने के झूठे वादे करके उनसे पैसे ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसलिए आपको ध्यान रखना है कि सरकार किस्त देने के नाम पर कोई पैसे न देती है न ही पैसे देकर किस्त का लाभ मिलता है। इसलिए किसी को पैसे न दें

सरकार काफी पहले ही ई-केवाईसी को अनिवार्य कर चुकी है यानी जिसे भी किस्त का लाभ चाहिए उसे ई-केवाईसी करवानी होगी। इसी बात का फायदा उठाकर जालसाज लोगों से फर्जी केवाईसी के नाम पर संपर्क साधकर उनकी गोपनीय जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं। आपको यहां पर सतर्क रहना है और किसी को भी अपनी गोपनीय जानकारी न दें। आप पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर या अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर केवीईसी करवा सकते हैं

जालसाज किसानों को फर्जी मैसेज, व्हाट्सएप पर फर्जी लिंक आदि भी भेज रहे हैं। इनके जरिए वो किसानों के बैंक खाते को खाली करने की कोशिश कर रहे हैं। इन मैसेज में किस्त आने, अपनी जानकारी अपडेट करने जैसी बातें होती हैं, जिसे देखकर कोई भी इनके जाल में फंस सकता है। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। इन मैसेज और लिंक को तुरंत डिलीट कर दें और इन पर क्लिक न करें

जैसा कि इस बार अपात्र होने के कारण या फॉर्म से लेकर बैंक खाते की जानकारी गलत होने के कारण कई किसानों की 12वीं किस्त अटक गई। इस बात का फायदा उठाकर जालसाज लोगों को संबंधित अधिकारी बनकर बैंक खाते की जानकारी अपडेट करवाने के नाम पर ठगने की कोशिश कर रहे हैं। आपको इन्हें अपनी कोई जानकारी नहीं देनी है, वरना ये आपको ठग सकते हैं
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ