पीएम किसान की आईडी कैसे बनाएं,how to get pm kisan user id,pm kisan user id and password forgot

 पीएम किसान की आईडी कैसे बनाएं how to get pm kisan user id

इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. आप पीएम किसान योजना में pmkisan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 'फार्मर कार्नर' में दिया गया रजिस्ट्रेशन का विकल्प pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर 'फार्मर कार्नर' का विकल्प दिखाई देगा

यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है तो पहले आपको अपना मोबाइल नंबर जन सेवा केंद्र में जाकर इसे आधार से लिंक करना होगा। csc सेंटर में आपका बायोमेट्रिक लिया जायेगा। इसके बाद आप को पूछी गयी सभी जानकारियों को देना है और साथ ही दस्तावेज भी प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद आप के पंजीकृत नंबर पर ओटीपी आएगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैंक अकाउंट (खाता) अपडेट कैसे करें ? किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आप अपने बैंक खाता संख्या या Ifsc code को किसी गलती के चलते अपडेट करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑफलाइन का ही सहारा लेना होगा । इसके लिए आपको अपने एरिये के लेखपाल/कृषि कार्यालय/नोडल ऑफिसर की मदद लेनी होगी 

कैसे चेक करें स्टेटस चेक?
  1. पहले pmkisan.gov.in पर जाएं और राइट साइट छोट-छोटे बॉक्स में Beneficiary Status पर क्लिक करें.
  2. इसके बाद आपके सामने एक अलग पेज खुलेगा. ...
  3. अगर आप मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो सर्च बाय मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप एंटर वैल्यू में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें.
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ