PM Kisan Yojana2022-23: अगर आज भी खाते में नहीं आए हैं 12वीं किस्त के पैसे, तो लाभ पाने के लिए तुरंत करें ये काम
PM Kisan Yojana: देशभर में करोड़ों किसान बीते लंबे समय से 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे। उनका ये इंतजार 17 अक्तूबर के दिन खत्म हो गया। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 12वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया। इस दौरान कार्यक्रम में मनसुख मंडाविया, नरेंद्र सिंह तोमार, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और अन्य हितधारक भी मौजूद रहे। हालांकि, 12वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर हुए एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इसके बाद भी देश भर में कई किसान ऐसे हैं, जिनके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। वे लगातार इसको लेकर शिकायतें कर रहे हैं। अगर आपके खाते में भी 12वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। आइए जानते हैं -
अगर आपके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं। इस स्थिति में आप अपनी समस्या के समाधान के लिए [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके भी अपनी समस्या को सुलझा सकते हैं।
अगर आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करते समय गलत जानकारी को दर्ज किया था। इस स्थिति में भी आपके किस्त के पैसे अटक सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सही जानकारी आपने दर्ज की थी या नहीं इसे जानने के लिए आप pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर विजिट करके आप फॉर्मर कॉर्नर में बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करके अपनी जानकारी के बारे में चेक कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.