PM Kisan Yojana Update: भूलेखों के सत्यापन की वजह से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के जारी होने में देरी हो रही है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की राशि आने में अभी और वक्त लग सकता है. फिलहाल कई राज्यों में अभी भी भूलेखों के सत्यापन का काम जारी है. उत्तर प्रदेश में अब तक 21 लाख लाभार्थी अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं. अन्य राज्यों में भी बड़ी संख्या में ऐसे किसानों की लिस्ट सामने आ रही है.
इस वजह से 12वीं किस्त से रह सकते हैं वंचित
इस बार जिन भी किसानों की ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं हो पाई है, उनके खाते में 12वीं किस्त नहीं आएगी. अगर आप भी ऐसे किसानों में शामिल हैं तो जल्द से जल्द पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी करा लें. बता दें कि ई-केवाईसी अपडेट करवाने की समय सीमा को लेकर जारी हो रहे अपडेट को फिलहाल ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया गया है. हालांकि, अभी भी किसान वेबसाइट या नजदीकी सीएसी सेंटर जाकर इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं.
खाते में आएगी दो हजार रुपये की राशि?
अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और संशय में हैं कि आपके खाते में 2000 रुपये की राशि इस बार आएगी कि नहीं तो पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1 – पीएम किसान के ऑफिसियल पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2 – Farmers Corner के Beneficiary List बॉक्स पर क्लिक करें
स्टेप 3 – पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट पेज में अपनी डिटेल भरें
स्टेप 4 – Get Report बटन पर क्लिक करें
स्टेप 5– 2000 रुपये की किस्त को लेकर सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
यहां करें संपर्क
अगर इस योजना को लेकर आपको कुछ संशय या शिकायत है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. बता दें कि इस योजना के तहत किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें हर साल चार-चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है.
Copyright (c) 2020 pmkisanyojanageram All Right Reseved
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.