PM Kisan Yojana: इन चार करोड़ किसानों को नहीं मिली 12वीं किस्त, जानें कहीं आप भी तो नहीं इसमें

 

PM Kisan Yojana: इन चार करोड़ किसानों को नहीं मिली 12वीं किस्त, जानें कहीं आप भी तो नहीं इसमें





PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment: केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जाती है। इस योजना का लाभ उन किसानों को दिया जाता है, जो असल में जरूरतमंद हैं और इस योजना के लिए पात्र हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। वहीं, अब किसानों के खाते में 12वीं किस्त भी आ चुकी है। लेकिन अब भी कुछ ऐसे किसान हैं, जिनको 12वीं किस्त नहीं मिली है। ऐसे में आप भी चेक कर सकते हैं कि कहीं इस लिस्ट में आपका नाम तो नहीं।

पीएम किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं, लेकिन इस बार 12वीं किस्त के पैसे 8 करोड़ लाभार्थियों को जारी किए गए। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि अभी 4 करोड़ किसान 12वीं किस्त के लाभ से वंचित हैं।

जिन किसानों को 12वीं किस्त नहीं मिली है, इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं। ई-केवाईसी का न होना, आवेदन में गलती होना, फॉर्म में गलती, जेंडर में गलती या गलत तरीके से आवेदन करना आदि शामिल हो सकता है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ