PM Kisan Registration Number Kaise Nikale -पीएम किसान पंजीकरण कैसे पता करे
पीएम किसान पंजीकरण नंबर कैसे पता करे
पीएम किसान पंजीकरण नंबर क्या है :- दोस्तों शायद आपको मालूम हो .कि अभी जल्दी में ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की साईट में परिवर्तन कर दिया गया है .अब आपको अपना पीएम किसान सम्मान निधि बेनेफिसिअरी स्टेटस,पेमेंट स्टेटस,इत्यादि चेक करने आपको अपना PM Kisan Registration Number या Mobile Number पता होना जरुरी है .अब इस Mobile Number को वेरीफाई करने के बाद मतलब OTP Verify करने के बाद ही अपना PM Kisan Beneficiary Status चेक कर पायेंगे .
इसलिए आपको अपने पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीकरण नंबर और मोबाइल नंबर पता होना जरुरी है .इसे ही हम पीएम किसान पंजीकरण नाम से जानते है .
पीएम किसान पंजीकरण नंबर खोजे 2022
PM Kisan Registration Number Kaise Nikale :- जैसे कि मैंने पहले बताया कि आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojna के बारे में जानने के लिए आपको अपना पीएम किसान पंजीकरण नंबर पता होना जरुरी है.तो चलिए जानते है स्टेप By स्टेप जानते है कि पीएम किसान पंजीकरण नंबर कैसे खोजे
- सबसे पहले आपको पीएम किसान की ऑफिसियल साईट –Pmkisan.gov.in पर जाना होगा
- फिर आपको Farmer Corner की बॉक्स में जाकर Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा .जहा पर आपको अपना Mobile Number और Captcha Code भरना होगा
- फिर Get Mobile OTP पर क्लिक करना होगा .जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर OTP जाएगा .
- जिसे आपको उसी पेज के OTP वाले Box में डालना होगा
- उसके बाद GET Details के आप्शन पर क्लिक करेंगे आपको अपना PM Kisan रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा .
- इस तरह से आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल सकते है .
- आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी .अब हम जानेंगे कि Register Number से payment status की जानकारी कैसे निकाले
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.