PM Kisan Land Seeding Kya hai || PM Kisan Land Seeding Kaise Kare

 

PM Kisan Land Seeding Kya hai || PM Kisan Land Seeding Kaise Kare





PM Kisan Yojana Land Seeding Prosess

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी होने के बाद सभी किसानों के सामने एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम आ चुकी है, अब किसानों के स्टेटस में जमीन लिंक का एक नया ऑप्शन आ चुका है इसमें लिखा है Land Seeding=Yes /No तो जिन किसान भाइयों का No लिखा हुआ आ रहा है स्टेटस में उन सभी किसानों को अपना जमीन पीएम किसान योजना में लिंक करवाना होगा वरना पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा अब नहीं मिलेगा,

इसके लिए सभी जगह प्रोसेस शुरू हो चुका है




पीएम किसान योजना में अपात्र किसान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपात्र किसानों को बाहर करने के लिए अब किसानों को अपना जमीनी दस्तावेज पीएम किसान योजना में लिंक करके रखना होगा, तो दिन किसान भाइयों का लिंक नहीं है वह जल्दी से जल्दी लिंक करवा लें वरना वह अपात्र श्रेणी में माने जाएंगे,


चलिए आज हम जानते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान अपना भूमि दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवा कर स्टेटस में दिखा रहे जमीन लिंक ऑप्शन में No को Yes मैं बदलकर पीएम किसान योजना का पैसा किस तरह से ले सकता है,


PM Kisan Land Seeding Kya hai || PM Kisan Land Seeding Kaise Kare

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान अपनी जमीन के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाने के लिए क्या-क्या प्रोसेस फॉलो करना होगा,

और आप सभी किसान भाई को बता दें इस बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 8 करोड़ किसानों के बैंक खाते में 12वीं किस्त जारी की थी और पिछली बार 11वीं किस्त के तौर पर 10 करोड से अधिक किसानों के बैंक खातों में किस तारीख की थी यानी इस बार बहुत से किसान वंचित हैं, तो अगर आप भी वंचित हैं तो अपना स्टेटस चेक करके पता लगा ले कि आपका कहीं Land Seeding No है या yes ,

Land Seeding Prosess Documents




प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान को भूमि दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाने के लिए सबसे पहले अपने मुख्य दस्तावेज तैयार करके रखने होंगे,

  • आधार कार्ड
  • राशनकार्ड
  • खतौनी ( जमाबंदी)

PM Kisan Land Seeding क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा लेने के लिए किसानों को पात्र होना जरूरी है, और इस योजना का फायदा सिर्फ में किसानों को ही मिलता है जिसके नाम जमीन है और पीएम किसान योजना में जिन किसानों का जमीन लिंक नहीं है उन किसानों को अपनी जमीन को पीएम किसान योजना में लिंक करके पात्र किसान बने रहना जिसे आगे भी फायदा पीएम किसान योजना का मिलता रहे उसे लैंड सेडिग कहते हैं,

PM Kisan Land Seeding Kaise Kare

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में Land Seeding करने का कोई ऑनलाइन ऑप्शन अभी तक पीएम किसान योजना की अधिकारी की वेबसाइट में नहीं आया है इसके लिए किसान को अपने लेखपाल यानी पटवारी से मिलना होगा, और सभी दस्तावेज देने होंगे पटवारी किसान के दस्तावेज लेकर आगे केंद्र को भेजेगा उसके बाद किसान का पीएम किसान योजना के अंदर जमीन के दस्तावेज लिंक माने जाएंगे और किसान का रुका हुआ पैसा भी मिल जाएगा,

PM Kisan Land Seeding Prosess Start

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 12वीं किस्त मिलने के बाद किसानों के बीच इस लैंड सेडिग को लेकर चर्चाएं चल रही है इसी के चलते यह काम अब शुरू हो चुका है अगर किसी किसान को पैसा नहीं मिला है तो आप जरूर से करें कि आपकी जमीन की दस्तावेज पीएम किसान योजना में लिंक है या फिर नहीं, तो आप अपने एरिया की पटवारी यानी लेखपाल से संपर्क करें और उनसे जानकारी लें,

आपका पटवारी जो दस्तावेज मांगे वह होने दें और पीएम किसान योजना का पैसा आपको उसके बाद मिल जाएगा,

PM Kisan Land Seeding Kya hai || PM Kisan Land Seeding Kaise Kare

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ