pm kisan Land seeding kya hai, PM किसान योजना में 6000 रुपये?, जानें- क्या है नियम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत हर साल किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. ये राशि तीन किस्तों में किसानों के खाते में पहुंचती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत हर साल किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जा रहे हैं. ये राशि तीन किस्तों में किसानों के खाते में पहुंचती है. अब तक इस स्कीम को मोदी सरकारी सफल स्कीम माना जा रहा है.
कितने एकड़ होनी चाहिए जमीन
कितनी जमीन है, इस आधार पर पीएम किसान स्कीम के लिए आवेदन करने का कोई नियम नहीं है. नियमों के मुताबिक ऐसा कुछ भी नहीं है. कोई भी किसान इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकता है. चाहे उसके पास कितनी भी एकड़ जमीन ही क्यों ना हो. हालांकि, जब साल 201 9 में इस स्कीम की शुरुआत हुई थी. तब इसमें दो हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को इसका पात्र माना गया था.
कौन नहीं हो सकता शामिल
मगर सभी किसान इस स्कीम में शामिल नहीं हो सकते हैं. सरकारी कर्मचारी या इनकम टैक्स देने वाले किसान इसके पात्र नहीं हैं. इसके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, सीए और 10 हजार रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले कर्मचारी भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं. सांसदों और विधायकों को भी पीएम किसान स्कीम से बाहर रखा गया है.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.