क्या बंद हो गई PM Kisan योजना? पूछ रहे लाभार्थी- कहां अटक गई 12वीं किस्त?
PM Kisan Yojana: पीएम किसान की 12 किस्त कहां अटकी है? पीएम किसान सम्मान योजना क्या बंद हो गई? पीएम किसान का पैसा कब आएगा? इस बार तो सरकार ने हद कर दी। ऐसे तमाम सवाल लाभार्थियों के मन में है।
PM Kisan 12th Installment News: पीएम किसान की 12 किस्त कहां अटकी है? पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) क्या बंद हो गई? पीएम किसान का पैसा कब आएगा? इस बार तो सरकार (Modi Sarkar) ने हद कर दी। ऐसे तमाम सवाल आशंकाओं से घिरे करोड़ों किसानों के न केवल मन में उठ रहे हैं बल्कि खेत से खलिहान तक और चौक-चौराहों पर किसानों के बीच ये चर्चा आम है।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के मथौली बाजार में चाय की दुकान पर चार-पांच किसान ऐसे ही सवालों में उलझे हुए थे। किसान राधेश्याम अब तक किस्त नहीं आने से चिंतित थे। उन्होंने पास बैठे एक सज्जन से पूछा कि क्या पीएम किसान योजना बंद हो गई? अब तक पैसा नहीं आया। तब तक दूसरे किसान बिरजू बोल पड़े, " अरे नहीं! फर्जी किसान बहुत पैसा उठा रहे थे, इसलिए सरकार बहुत जांच कर रही है। हो सकता है दिवाली तक आ जाए।
यह भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान की 11 किस्त कब आएगी?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं। केंद्र सरकार अब तक 11 किस्त जारी कर चुकी है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सालाना 6000 रुपये 2000-2000 के तीन बराबर किस्तों में किसानों के खातों में डायरेट ट्रांसफर किया जाता है। ये किस्तें अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवबंर और दिसंबर-मार्च में दी जाती हैं। अक्सर अगली किस्त महीना शुरू होने के कुछ दिन बाद ही आ जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: PM Kisan: पीएम किसान की 12 किस्त कब आएगी?
अगस्त-नवंबर की किस्त की बात करें तो अब तक पूरे 74 दिन बीत चुके हैं और अभी तक इस किस्त के बारे में न तो पीएम किसान पोर्टल पर कोई अपडेट है और न ही सरकार के किसी मंत्री के ट्वीटर हैंडल पर ही इस बारे में कोई जिक्र है। वैसे इस किस्त को जारी होने में अभी 30 नवंबर 2022 तक का समय है। फिर भी पिछले साल की बात करें तो अगस्त-नवबंर 2021 की किस्त 9 अगस्त को ही जारी हो गई थी।
क्यों हो रही देरी
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए केंद्र सरकार ने ईकेवाईसी को अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकारें गांव-गांव चौपाल लगाकर फिजिकल वेरिफिकेशन करा रही हैं ताकि पात्रों को ही इस योजना का लाभ मिले। इस वजह से किस्त जारी होने में देरी हो रही है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.