PM Kisan योजना 2022-23: इस दिन खाते में आ सकती है 12वीं किस्त, जानें कैसे लिस्ट में चेक कर सकते हैं
PM Kisan Yojana 12th Installment: केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकारें हों, ये दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करते हैं। इन योजनाओं का उद्धेश्य हर गरीब वर्ग तक लाभ पहुंचाना होता है। इनमें स्वास्थ्य, रोजगार शिक्षा से लेकर आर्थिक लाभ देने जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल होती हैं। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे केंद्र सरकार द्वारा गरीब किसानों के लिए चलाया जाता है। इसमें सालाना कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिन्हें 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। अब तक 11 किस्त जारी हो चुकी है, और सभी को 12वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन इससे पहले आप चाहें तो अपना स्टेटस देख सकते हैं।
12वीं किस्त को लेकर अब तक सरकार की तरफ से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 12वीं किस्त अक्तूबर महीने के किसी भी दिन जारी हो सकती है।
अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं और अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।
अब यहां पर दिए हुए ‘किसान कॉर्नर’ वाले विकल्प पर क्लिक करें। फिर बेनेफिशियरी स्टेटस पर भी क्लिक कर दें। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
इस नए पेज पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और 10 अंकों के मोबाइल नंबर को दर्ज करना है। फिर आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.