PM Kisan 12th Installment List 2022-23: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त आज होगी जारी? जानें ताजा अपडेट
पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे लोगों को सरकार की तरफ से जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि गांधी जयंती यानी आज सरकार की तरफ से यह किस्त जारी हो सकती है।
PM Kisan 12th Installment List: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे लोगों को सरकार की तरफ से जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद की जा रही है कि गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) यानी आज सरकार की तरफ से यह किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, सरकार ने पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Yojan) की किस्त के ट्रांसफर की तारीख का ऐलान अभी तक किया नहीं है। बता दें, पिछले सरकार की तरफ से केन्द्र सरकार की तरफ से 9 अगस्त को पीएम किसान (PM Kisan) योजना की किस्त ट्रांसफर की गई थी, लेकिन इस बार अभी तक कोई अपडेट नहीं आई है।
ऐसे चेक करें कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं?
स्टेप 1- सबसे पहले पीएम किसान योजना कि आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- इसके बाद दाहिने साइड में फार्मर कॉर्नर पर जाकर ‘Beneficiary List' पर क्लिक करें। या फिर इस डायरेक्ट लिंक को भी ओपन कर सकते हैं।
स्टेप 3- इसके बाद आप से कुछ जानकारी मांगी जाएगी, उसे सही-सही भरें।
स्टेप 4- इसके बाद 'get report' पर क्लिक करें।
स्टेप 5- आपके आस-पास के सभी लाभार्थियों का नाम दिख जाएगा, इसी लिस्ट में आप अपना नाम भी देख सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार सख्त हो गई है। मोदी सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य किया तो पीएम किसान की किस्त में देरी होने लगी। इसके अलावा राज्य सरकार अब गांव-गांव लाभार्थियों का फिजिकल वेरिफिकेशन भी करा रही है। ऐसे में rft साइन नहीं हो पा रही। आएफटी साइन होने के बाद ही एफटीओ जेनरेट होता है और तय डेट पर किस्त किसानों के खातों में भेज दी जाती है।
योजना की डिटेल
केंद्र सरकार ने साल 2019 में पीएम किसान योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत सरकार हर साल आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को 6000 रुपये देती है। ये रकम तीन समान किस्तों में दी जाती है। हर किस्त में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
12 करोड़ लोगों को फायदा
किसानों के खाते में अब तक कुल 11 किस्त के पैसे आ चुके जा चुके हैं। आखिरी किस्त 11,19,83,555 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। अब 12वीं किस्त के लिए 12 करोड़ से ज्यादा लोग दायरे में हैं। हालांकि, इसके लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.