पीएम किसान सम्मान निधि मे भूलेख सत्यापन बना hai
जिले में पीएम किसान सम्मान निधि केलाभ से 50 हजार से अधिक किसान वंचित रह गए। लेखपालों की ओर से भूलेख सत्यापन में रुचि नहीं ली गई। किसानों की ओर से अभिलेख देने के बाद भी भूलेख सत्यापन नहीं किया गया। जिससे हजारों किसानों को पीएम किसान निधि का लाभ नहीं मिल पाया है। हजारों किसानों को विभन्नि समस्याओं के कारण इस बार धनराशि नही मिल पाई। ईकेवाईसी , भूलेख सत्यापन अंकन, ओपेन सोर्स, आधार सत्यापन, आदि के समाधान के लिए जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय अहिमाने व सभी ब्लॉक में हेल्प डेस्क/कॉल सेन्टर खोला गया है। जनपद स्तर पर मोबाइल नम्बर 9125593362 व 9120230227 पर सम्पर्क कर समस्या से अवगत करा सकते है
जनपद के गरीबों को दीपावली के त्योहार में चीनी बाजार से नहीं खरीदनी होगी। कार्डधारकों को चीनी का वितरण करने का आदेश दिया गया है। अभी तक ज्यादातर कार्डधारको को चीनी का वितरण किया जा चुका है।
जिले के अन्त्योदय कार्डधारकों की संख्या 80 हजार 405 है। जिन्हें चीनी आवांटित की गई है। चीनी का वितरण के लिए 20 से 31 अक्तूबर तक रोस्टर जारी किया गया है। कार्डधारको को 18 रुपए प्रतिकिलोग्राम की दर से चीनी का वितरण करने का फरमान जारी किया गया है। डीएसओ ने बताया कि कार्डधारको को दीपावली के त्योहार की चीनी का वितरण करने का निर्देश दिया गया है। ज्यादातर कार्डधारकों को चीनी का वितरण किया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.