PM Kisan eKYC :पीएम किसान KYC कैसे करें? CSC PM Kisan eKYC कैसे पूरी करें? 2022-23

 

PM Kisan eKYC :पीएम किसान KYC कैसे करें?

CSC PM Kisan eKYC कैसे पूरी करें? 2022-23




PM Kisan E-KYC:आधार के माध्यम से किसान ओटीपी ऑथेंटिकेशन कर के eKYC का नहीं कर पाएंगेPM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, किसान आधार के माध्यम से ओटीपी ऑथेंटिकेशन कर के eKYC का काम पूरा नहीं कर पाएंगे. उन्हें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ही eKYC कराना होगा.


पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर एक संदेश प्रसारित हो रहा है। इसमें कहा गया है कि PM KISAN के रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। कृपया। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें ओटीपी प्रमाणीकरण के माध्यम से आधारआधारित ईकेवाईसी को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 मई 2022 तक बढ़ा दी गई है।

eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers. Pls.

contact nearest CSC centres for Biometric authentication

Deadline of eKYC for all thehas been extendedtill 31st July 2022.

पीएम किसान केवाईसी कैसे करें?

STEP 1: पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान पर टैप करें और वहां pmkisan.gov.in टाइप करें। अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज मिलेगा इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा मिलेगा। इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर टैप करें।

STEP 2: अब इसमें AADHAR से लिंक मोबाइल नंबर डालें । इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा। इसे दिए गए बाक्स में टाइप करें।

STEP 3: इसके बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहेगा। इसे टैप करें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। इसे भरें और सबमिट पर टैप करें।

अगर सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिख कर आएगा। अगर ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है। आप CSC पर इसे ठीक करा सकते हैं। अगर आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज दिखेगा। बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश में 12 करोड़ अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं

जानिए

किस प्रकार अपना ई-केवाईसी पूर्ण करे:

पीएम किसान का केवाईसी कैसे किया जाता है?
सबसे पहले पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं
इसके बाद होमपेज के राइट साइड में दिख रहे ई-केवाईसी लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें
फिर आपको उसी को वेरिफाई करने के लिए अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर देने के लिए कहा जाएगा
ईकेवाईसी का (मतलब क्या है?
E KYC का फुल फॉर्म होता है-Electronic Know Your Customer। यानी कि ऐसी प्रक्रिया, जिसमें, किसी व्यक्ति (Customer/Subscriber/beneficiary) की पहचान इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल तरीके से पुष्ट की जाए। यह पुरानी केवाईसी प्रक्रिया का Digital स्वरूप है।
पीएम किसान e-KYC की लास्ट डेट क्या है?
किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने e-KYC अपडेट करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. किसान अब 31 July 2022 e-KYC अपडेट करा सकते हैं.

Waiting for approval by state या Rft Signed by State Government या फिर FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखा दिखे तो इनका मतलब

यदि  Waiting for approval by state लिखा है तो ये है इसका मतलब

पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर अगर अपना स्टेटस चेक कर रहे हैं और आपकी अगली किस्त के लिए Waiting for approval by state लिखा दिख रहा तो समझ लीजिए अभी 2000 रुपये की रकम मिलने में थोड़ा विलंब है। राज्य सरकार ने अभी मंजूरी नहीं दी है। जैसे ही राज्य सरकार आपके द्वरा उपलब्ध कराए गए दास्तावेजों को वेरीफाई कर लेगी वैसे ही केंद्र को Rft Sign करके भेज देगी।

 

 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ