PM Kisan Yojana update2022: पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर हुआ ये बड़ा बदलाव, क्या हट गया ये ऑप्शन?

 PM Kisan Yojana update2022: पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर हुआ ये बड़ा बदलाव, क्या हट गया ये ऑप्शन? 





PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दरअसल, ई-केवाईसी कराने की तारीख को लेकर वेबसाइट पर दिए जा रहे अपडेट को हटा लिया गया है. इस बदलाव के बाद इस योजना की 12वीं किस्त को लेकर तरह -तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.



PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: देश का एक बड़ा तबका खेती -किसानी पर निर्भर है और इसी के सहारे अपना जीवनयापन कर रहा है. इन किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार भी अपने स्तर पर कई प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 2-2 हजार रुपये करके भेजे जाते हैं.


12वीं किस्त का किसानों को इंतजार


अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में इस योजना की 11 किस्तें भेजी जा चुकी है. किसान फिलहाल 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि सितंबर महीने के किसी भी तारीख को भेजी जा सकती है.


पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर आया बड़ा बदलाव


फिलहाल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ई-केवाईसी कराने की तारीख को लेकर वेबसाइट पर दिए जा रहे अपडेट को पूरी तरह से हटा लिया गया है. ऐसे में सवाल ये खड़ा हो रहा है कि क्या अब ई-केवाईसी कराने के ऑप्शन को किसानों से छीन लिया गया है. भविष्य में किसान ई-केवाईसी करवा पाएंगे कि नहीं इसको लेकर भी आशंका जाहिर की जा रही है. अंदेशा ये भी लगाया जा रहा है कि ये 12वीं किस्त के जल्द जारी होने का संकेत भी हो सकता है.


पीएम किसान योजना के लाभार्थियों में आएगी कमी


पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के भूलेखों का सत्यापन लगातार जारी है. इस दौरान कई लाभार्थी अपात्र पाए जा रहे हैं. ऐसे अपात्रों को सरकार की तरफ से लगातार नोटिस भेजी कर गलत तरीके से हासिल किए गए सभी किस्तों की वसूली की जा रही है. माना जा रहा है, इस बार इस योजना के लाभार्थियों में तेजी से कमी आएगी.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ