E-Shram Card Online Form 2022-23 ई-श्रम कार्ड पर मिलेंगे 1000 रूपये हर महीने
Indian Government ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और मजदूरों के कल्याण के लिए E-Shram Portal Yojana नाम से एक New Scheme की शुरुआत की है! Indian Government के द्वारा E-Shram Portal Launch किया गया है! भारत के श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और श्रमिकों के बारे में जानकारी और Data Track करने और एकत्र करने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है!
आपको बता दें की इस पोर्टल के माध्यम से देश के किसकी भी कोने में असंगठित क्षेत्र से जुड़े लेबर ई श्रम कार्ड के लिए Registration करवा सकते हैं! फिर आप सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं! प्यारे दोस्तों आप को बता दें की इस पोर्टल से जुड़ने वाले श्रमिकों की संख 15 करोड़ को पार कर गयी है! अब तक लगभग 15.31 करोड़ श्रमिकों में सब से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं का है!
आपको बता दें की श्रम और रोजगार मंत्रालय उन लोगों को UAN कार्ड प्रदान करेगा! जिन लोगों ने श्रम पोर्टल के लिए आवेदन किया है! यदि आप भी ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी CSC Center पर जाना होगा! और आप वहां से बहुत ही आसानी से आवेदन करवा सकते हैं! और यदि आप चाहें तो आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए भी आप E-Shram Card के लिए अपना Registration कर सकते हैं!
What are the benefits of making E Shram Card?
प्यारे दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं! की Government Schemes का लाभ पात्रता के हिसाब से दिया जाता है! आपको बता दें की E-Shram धारकों को 2 लाख रूपये अचानक मौत होने पर दिए जायेंगे! औए आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख से भी ज्यादा की सहायता दी जाएगी! E-Shram Portal Registration के बाद दुर्घटना बीमा कवरेज का भी लाभ दिया जायेगा! साथ ही मजदूरों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति दी जाएगी! ताकि वह अपनी पढाई को सुचारू रूप से करते रहें! जिन मजदूरों ने लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है! और उन के पास खुद का घर नहीं है! तो ऐसे मजदूरों को आवास की सुविधा भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी! साथ ही बता दें की यदि कोई मजदूर अपना स्वयं का कोई रोजगार स्थापित करना चाह रहा है! तो उसे सस्ते ब्याज दरों पर ऋण की भी सुविधा उपलब्ध करवाएगी!
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.