DBT Agriculture : किसानों को मिल रहा है अनुदान तुरंत करें आवेदन 2022-23
Kisan Registration Bharat में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों के लिए सरकार की तरफ से एक और बड़ी योजना का शुभारंभ किया गया है | जिसमें बिहार के सभी किसान भाई अपना Online Kisan Registration करके कृषि संबंधी सभी उपकरण और किसान योजनाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते हैं |
बिहार सरकार के अंतर्गत जो भी किसानों के लाभ के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं | वह उन्हें किसानों को दी जाएंगी जिनका किसान DBT Agriculture पर रजिस्ट्रेशन होगा |
कृषि विभाग की यह ज्यादा से ज्यादा कोशिश है कि वह अपने सभी किसानों को DBT Portal पर पंजीकरण करा सकें और सभी किसानों को इस Pm Kisan Yojana का लाभ दे सकें |
DBT AGRICULTURE बिहार सरकार के द्वारा सभी किसान भाइयों को मिलने वाली सरकारी सेवाओं के लिए इस किसान DBT Portal का निर्माण किया गया है |
जिसके माध्यम से सीधे ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जा सके| ,और जो भी सरकारी योजना में दिया जाने वाला अनुदान है | बस सीधे ही किसानों के खातों में DBT AGRICULTURE के द्वारा हस्तांतरित किया जा सके|
और इस योजना से बिहार सरकार ढेर सारी सरकारी योजनाओं को बिहार के किसान भाइयों तक पहुंचा रही है |
इसमें बीज की अनुदान राशि, कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई अनुदान योजना का लाभ, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, इसके अलावा और भी कई सरकारी लाभ है |
जो इस DBT AGRICULTURE Portal के अंतर्गत सभी किसान भाइयों को मिल पा रहे हैं,| अगर हम आपको बताएं तो DBT AGRICULTURE Portal का लाभ केवल उन्हें किसान भाइयों को दिया जाता है| जिनका यहां पर Kisan पहले से होता है |
तो अगर आप का यहां पर Kisan Panjikaran नहीं है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को अपनाकर आप यहां पर अपना Kisan या Farmer Registration कर सकते हैं |
DBT AGRICULTURE Bihar Registration करने के लाभ?
अगर आप बिहार राज्य के किसान हैं और आप सभी सरकारी सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको DBT AGRICULTURE Registration करना अनिवार्य है Farmer Registration करने के बाद आपको यह सभी सेवाएं सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं |
यहां DBT AGRICULTURE Registration करने के बाद किसान भाइयों को बीज अनुदान योजना का लाभ मिल जाता है |
KRISHI INPUT AAVEDAN योजना का लाभ मिल जाता है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है|
सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाता है|
डीजल अनुदान योजना का लाभ दिया जाता है |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ दिया जाता है |
कृषि यंत्रीकरण योजना का लाभ दिया जाता है|
बीज अनुज्ञापन सरकार हेतु आवेदन करके बीज अनुदान योजना का लाभ दिया जाता है |
इसके साथ साथ बिहार सरकार द्वारा मिलने वाले भविष्य में कई प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ उन सभी किसान भाइयों को मिलता रहेगा जिनका पंजीकरण DBT AGRICULTURE पर पहले से हो रखा है |
Kisan Registration जरूरी दस्तावेज ?
सभी किसान भाइयों को अपना ऑनलाइन Kisan Registration Bihar करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इन्हें रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व अपने पास सुनिश्चित करके रख ले उसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें |
आधार कार्ड
आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और मोबाइल साथ में होना चाहिए |
किसान का बैंक खाता
अपनी भूमि का विवरण
खसरा खतौनी की नकल
प्रिय साथियों अगर आपने यह सभी दस्तावेज एकत्रित करके रख लिए हैं तो चलिए हम जान लेते हैं कि आपको ऑनलाइन Farmer Registration किस प्रकार से करना है|
Online Kisan Registration Bihar | DBT Agriculture ?
Kisan Registration करने के लिए आपको यहां पर बताए गए सभी नियमों का पालन करना है उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन संपूर्ण हो जाएगा |
Online Kisan Registration करने के लिए सबसे पहले बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट को खोलें आप यहां दी गई लिंक ( Https://Dbtagriculture.Gov.In/ ) पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर सीधे जा सकते हैं |
सफलतापूर्वक DBT AGRICULTURE की वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज आएगा |
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.