पीएम किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त इस महीने होगी जारी, डेढ़ करोड़ से अधिक किसानों का डेटा अपलोड

 पीएम किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त इस महीने होगी जारी, डेढ़ करोड़ से अधिक किसानों का डेटा अपलोड


 



लखनऊ में कृषि सूर्य प्रताप साही की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस हुई। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त आ जाएगी।


लखनऊ में मंगलवार को कृषि सूर्य प्रताप साही की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बारहवीं किस्त इसी माह जारी होगी। में भूलेख अनिवार्य किये जाने से 21 लाख किसान अपात्र पाए गये। वहीं 1 करोड़ 62 लाख किसानों का डेटा अपलोड कर दिया गया।


कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने बैठक में खरीफ गोष्ठियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान 125 सुझावों पर चर्चा हुई। किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। जहां बारिश कम हुई है वहां दलहन तिलहन के बीच के मिनी किट किसानों को फ्री में दिए जाएंगे।


कृषि मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जिन किसानों को भूलेख अपलोड होगा केवल उन्हें ही निधि का लाभ मिलेगा। इसके सत्यापन की अंतिम तिथि नौ सितंबर है। अब तक 11 लाख किसानों का डेटा अपलोड होना बाकी है।


कृषि मंत्री ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व ने कृषि को सक्षम बनाए जाने के लिए 89 कृषि विज्ञान है इस पर 200 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र आधुनिक बनाया जाएगा। बस्ती का कृषि विज्ञान केन्द्र, सरकार की रैंकिंग तीसरे नम्बर पर आया है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ