दो लाख किसानों की रुक सकती ही पीएम किसान सम्मान निधियोजना अपडेट 2022-23
31 अगस्त 2022 तक हो जानी चाहिए थी ई-केवाईसी
लखीमपुर खीरी। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत जनपद में कुल 6,46,102 लाभार्थियों के सापेक्ष 4,21,393 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी कराया है, जो कुल लक्ष्य का 66 प्रतिशत ही है। वहीं 2,21,963 लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, जबकि 31 अगस्त 2022 तक ई-केवाईसी कराने निर्देश दिए गए थे।
पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराने के लिए जुलाई में निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। जनपद में 6,46,102 लाभार्थियों की भारी-भरकम संख्या को देखते हुए इनमें अपात्रों की काफी संख्या पाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि अभी तक 2746 किसान आयकर दाता होने के कारण नोटिफाइड अपात्र घोषित किए जा चुके हैं। इनसे सम्मान निधि की वसूली करने के आदेश दिए गए हैं, जिसके सापेक्ष अब तक 177 अपात्रों ने 15.22 लाख रुपये वापस सरकार के खाते में जमा कर दिए हैं।
वहीं ई-केवाईसी कराने वाले लाभार्थियों की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है, जबकि सरकार ने सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी होने के बाद सम्मान निधि की 12वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजने की बात कही है। इससे करीब 2.21 लाख किसानों की सम्मान निधि रुक सकती है।
कृषि विभाग के अधिकारी लाभार्थियों का ई-केवाईसी कराने पर जोर दे रहे थे कि इसी दौरान सरकार ने किसानों की भूमि का अंकन करने का फरमान जारी कर दिया है। इससे अधिकारियों के सामने मानो दोहरी चुनौती आ गई है, जिस तरह ई-केवाईसी कराने वाले किसानों की संख्या बढ़ नहीं रही है। इससे आशंका जताई जा रही है कि शेष बचे 2.21 लाख लाभार्थियों में अधिकांश अपात्र, मृतक व भूमिहीन किसान हो सकते हैं। इसलिए यह किसान केवाईसी कराने से हीला-हवाली कर रहे हैं।
किसान सम्मान निधि के 66 प्रतिशत लाभार्थियों ने ई-केवाईसी कराया है। शेष 34 प्रतिशत लाभार्थियों द्वारा ई-केवाईसी कराने में देरी की जा रही है। इससे किसानों को किस्त भेजे जाने में देरी हो रही हैै। हालांकि नौ सितंबर 2022 तक ई-केवाईसी कराने वाले किसानों को 12वीं किस्त 25 सितंबर 2022 तक भेजी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.