PMKSN Update 2022: हो गई घोषण! किसानों के किस्त की राशि 2,000 बढ़कर हुई इतने हजार,जल्द करें चेक! 2022
PM Kisan:-गज़ब! क्या आप PMKSN Update 2022 में हुए बदलाव को फटाक से पढ़ने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है. बता दें कि आपकी क़िस्मत जागने वाली हैं.मीडिया सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाया गया है. जिससे 10 करोड़ से अधिक किसानों को फ़ायदा मिलेगा.दरअसल इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर करने की चर्चा चल रही हैं.
PM Kisan Samman Nidhi:-भारत सरकार अन्न दाताओं के लिए बहुआयामी कल्याणकारी योजनाएं आए दिन लेकर आती रहतीं हैं.मीडिया के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब चर्चा है कि पीएम किसान सामन निधि के 12 वीं किस्त में राशि को बढ़ा दिया गया हैं.यानि कि अब सरकार 2,000 रुपये के बजाय 4,000 रुपये की किस्त की घोषणा कर सकती है. सबसे बड़ी बात इससे 10 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ होगा. ऑथेंटिक सूत्रों के मुताबिक पीएम किसान योजना(PM Kisan Yojana) की 12 वीं किस्त इस महीने के आखरी सप्ताह या सितंबर के शुरूआती दिनों में आ सकता है.
PMKSN status:- गौरतलब हैं कि मोदी सरकार ने 11वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में 31 मई 2022 को ट्रांसफर किए थे. बता दें कि साल में सरकार तीन बराबर किस्तों में किसानों को छह हजार (6 Thousand) रुपये इस योजना के तहत देती है.
लेकिन देश में बहुत से किसानों के बैंक अकाउंट में 11वीं किस्त के पैसे नहीं आए थे. इसके बहुतेरे कारण हैं. सबसे ज़रूरी बात ये है कि जिन किसानों के सारे कागजात ठीक हैं, उन किसानों को अब 12वीं किस्त के साथ ही 11वीं किस्त के पैसे भी मिल सकते हैं. इस तरह उनके खाते में इस बार सरकार 2 हजार रुपये की जगह 4 हजार रुपये डाल सकती है.
PMKSN Ekyc:-मूलतः 31 मार्च को भारत सरकार ने E-KYC प्रक्रिया सम्पन्न करवाने का आदेश दिया था. इसके पीछे सरकार की मनसा ये थी कि 11वें किस्त खातों में आने से पहले सभी के E-KYC को पूरा किया जाना चाहिए,लेकिन जब E-KYC उस समय तक पूरा नहीं हुआ,तो सरकार ने तारीख़ को आगे बढ़ाकर 31जुलाई 2022 तय किया.बता दे कि अबतक 80 फ़ीसदी से अधिक किसान अपना केवाईसी करवा चूके हैं. यदि अब तक आपने केवाईसी नहीं करवाया है. तब तो आपकी 4000 रुपये की 12 वीं कीमत अटक सकती है.
ऐसे करें ऑनलाइन E-KYC
आवेदक सबसे पहले,अपने लैपटॉप/मोबाइल पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉगिन करें.
अब आवेदक दूसरी छमाही में दिए गए ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में E-KYC पर क्लिक करें.
अब नए खुले वेबपेज में आवेदक आधार संख्या दर्ज करें और खोज टैब पर क्लिक करें.
इसके बाद, OTP आपके मोबाइल पर आएगा, इसे दर्ज करेगा.
OTP फील करने के बाद, इसे फाइनली सबमिट करें.
Conclusion:- आशा करते है दोस्तो कि PMKSN Update 2022 इस विषय पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको काफी अहम लगी होगी। ऐसे ही नवीन खबरों को लागतार पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को अपने फ्रेंड,फैमिली और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और अगर आपके पास इस विषय से संबंधित कोई प्रश्न हो, तो आप हमे कमेंट कर सकते है। धन्यवाद !
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.