PMKSN Update 2022:खुशी से उछल पड़े किसान, इस दिन खाते में आएगी 2,000 रुपये की 12वीं किस्त, जानिए कैसे करें चेक
PMKSN Update 2022:-आखीरकार किसान भाईयों की आय दुगनी करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया जा चुका हैं.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PMKSN Update 2022) लॉन्च की गई हैं.
इस योजना के माध्यम से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. ये राशि किसानों को तीन बराबर किस्तों में 2-2 हजार रुपये करके भेजी जाती है. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 11 किस्तें तक भेजी जा चुकी हैं. किसान अब 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगस्त के अंतिम सप्ताह या सितंबर के शुरुआती दिनों में राशि किसानों के खाते में भेजी जा सकती है.
इस पोस्ट के जरिए हम आपको “pm kisan samman nidhi yojana 2022” क्या है? के बारे में विस्तृत चर्चा करने वाले है, साथ ही “PM kisan 12th installment 2022 How to check list”? साथ हि साथ PM kisan registration 2022 कैसे करे? इन सब ज्वलंत मुद्दों की चर्चा अब हम करने जा रहे है।
pm kisan yojana in hindi:-भारत सरकार की ओर से साल 2018 में नामित की गई एक कल्याणकारी योजना जिसको 24 फरवरी 2019 को लॉन्च किया गया. इस योजना का उद्देश्य भारत सरकार की ओर से ऐसे अन्नदाताओं(सीमांत किसानो) से सीधे जुड़ाव का था,जिनके पास 2 hectare से भी कम की भूमि है.
यानि इन भूमिहीन किसानों की “न्यूनतम आय में सहायता” ताकि फसल की बुवाई से पहले जो किसानो के पास “नगदी खरीद में संकट” की समस्या जो मुंह बाए खड़ी रहती है,यानि खाद,बीज, कीटनाशक, सिंचाई का खर्च इत्यादि इन सभी “अत्यधिक गंभीर” समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने अन्नदताओं की वास्तविक सहायता करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए,₹6,000 सालाना को तीन बराबर किस्तों में यानि ₹2000 हर 4 महीने पर भूगतान करने का लक्ष्य रखा है.
यूं चेक करे अपना नाम List में(PM KSN 12th installment 2022 How to check list)
आवेदक आप अपने नाम को 12th installment में चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए.
अब आपको homepage पर Kishan Corner के नाम से एक Tab दिख रहा होगा
Click on Kishan Corner अब आप लाभार्थी सूची पर क्लिक करे ।
अब आप अपने सूबे से संबंधित आंकड़ा दर्ज करे।
जब ये प्रक्रिया पूरी हो जाए तब get report वाले Tap करे।
अब आपको पूरी सूची प्राप्त हो चुकी है अब अपना नाम आप चेक कर ले ।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.