PM Kisan Correction Online, Aadhar, Bank Details, Mobile Number

 PM Kisan Correction Online, Aadhar, Bank Details, Mobile Number 



PM Kisan Correction Form व किसान सम्मान निधि आवेदन पत्र में सुधार कैसे करें | PM Kisan Online Correction एवं किसान योजना 2022 में pmkisan.gov.in Correction Status | हमारे माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वित्तीय वर्ष 2022 के लिए किसान सम्मान निधि योजना के साथ आए हैं। इस लेख के तहत, हम आपके साथ हमारे देश में किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रधान मंत्री किसान निधि योजना के बारे में सभी जानकारी साझा करेंगे। इस लेख में, हम आपको उन परिवर्तनों के बारे में बताएंगे जो आप अपने आवेदन पत्र में एक नई सुविधा के माध्यम से कर सकते हैं | पीएम किसान सम्मान निधि सुधार विकल्प के माध्यम से आप आवेदन पत्र में हुए सभी त्रुटियों को आसानी से दूर कर सकते हैं | PM Kisan Correction 2022 के बारे में सभी विवरणों को अच्छी तरह से कवर किया है।



PM Kisan Correction 2022

प्रधानमंत्री किसान योजना भारत के किसानों को विकसित करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित की गई थी। योजना का मुख्य उद्देश्य लघु और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की आय में वृद्धि करना था, इसका उद्देश्य एसएमएफ की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना भी है। इस योजना के माध्यम से लोगों को उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जानकारी दी जाएगी। यह योजना उन्हें ऐसे खर्चों को पूरा करने के लिए साहूकारों के चंगुल में आने से भी बचाएगी और खेती की गतिविधियों में उनकी निरंतरता सुनिश्चित करेगी। 31 जुलाई से पहले कर ले PM Kisan KYC



दिनांक 25.08.2022 तक जनपद रामपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना हेतु कैम्प का आयोजन । जिन पात्र किसानों द्वारा अब तक ई के 0 वाई 0 सी नही कराई गई है वह इस कैम्प में ई के वाईसी करा सकते है । Ministry of Agriculture & Farmer's Welfare , Government of India - :



     


         


 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जनपद - रामपुर के लाभ प्राप्त कर रहे समस्त पात्र कृषकों से अनुरोध है कि वह दिनांक 25.08.2022 तक जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में कृषि विभाग के समस्त प्राविधिक सहायक ग्रुप - सी , बी ० टी ० एम ० एवं ए ० टी ० एम ० / जिला पंचायत अधिकारी रामपुर कार्यालय के समस्त ग्राम पंचायत सचिव / ग्राम विकास अधिकारी / जिला प्रबन्धक कॉमन सर्विस सेन्टर रामपुर के समस्त जनसुविधा ( CSC ) केन्द्र प्रभारियों के द्वारा डोर - टू - डोर ई - केवाई ० सी ० से वंचित कृषकों को ई - केवाई ० सी ० कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । सभी कृषक भाई अपनी eKYC जनसेवा केन्द्र के माध्यम से दिनांक 25.08.2022 तक अनिवार्य रूप से करा लें । यदि पात्र कृषक दिनांक 25.08.2022 तक अपना eKYC तथा अपने बैंक खाते को एन ० पी ० सी ० आई ० ( NPCI ) से लिंक नहीं करा पाते है तो उनको 12 वीं एवं आगामी किस्तों का लाभ मिलना बंद हो जायेगा । 25 अगस्त 2022 को जिन कृषक भाईयों की ई - केवाई ० सी ० नहीं करा पाते है तो उनका पात्र / अपात्रता का परीक्षण करवाते हुए अपात्र पाये जाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत पहले से आयी समस्त किस्तों की नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जायेगी । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में eKYC तथा योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए तहसीलवार निम्न नोडल अधिकारी / कर्मचारी नामित किये जाते है । क्र ० सं ० नोडल अधिकारी / कर्मचारी का नाम श्री ओमप्रकाश श्री अभय सिंह श्री आदित्यवीर श्री भगवत सरन तहसील मो 0 नं 0 1 सदर मिलक मौ ० उस्मान 22345 पद नाम विषय वस्तु विशेष विषय विशेष वस्तु विषय वस्तु विशेष विषय वस्तु विशेष विषय वस्तु विशेष शाहबाद | बिलासपुर स्वार , टाण्डा 7017392251 9520311167 8077575156 8630979659 9557621910 ( नरेन्द्र पाल ) जिला कृषि अधिकारी , रामपुर ।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ