PM Kisan: पीएम क‍िसान के का लाभ लेने वालों को बड़ी राहत, इन क‍िसानों को मिलेंगे 2-2 हजार अपडेट 2022-23

 PM Kisan: पीएम क‍िसान के का लाभ लेने वालों को बड़ी राहत, इन क‍िसानों को मिलेंगे 2-2 हजार अपडेट 2022-23



PM Kisan e-kyc Last Date: केंद्र द्वारा देश के 10 करोड़ से भी अधिक किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि को लेकर एक और बड़ी राहत दी गई है। एक बार फिर किसानों के लिए  ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत‍िम त‍िथ‍ि अब और आगे कर दी गई है। पहले यह त‍िथ‍ि 31 जुलाई थी और अब कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत‍िम‍ त‍िथ‍ि को बढ़ाकर 31 अगस्‍त तक कर द‍िया है. सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी काफी कम क‍िसानों ने ई-केवाईसी (e-kyc) कराई है, इस कारण केंद्र सरकार ने एक बार फ‍िर त‍िथ‍ि को आगे बढ़ाया है. 


पीएम किसान योजना में अब अंत‍िम त‍िथ‍ि के बढ़ने की संभावना कम


देश के कृष‍ि व‍िभाग के सूत्रों का कहना है क‍ि सरकार की तरफ से 12वीं क‍िस्‍त e-kyc नहीं कराने वाले क‍िसानों को बिल्कुल नहीं दी जाएगी. इसल‍िए यह प्रक्र‍िया करानी बेहद जरूरी है. आपको बता दें सबसे पहले सरकार की तरफ से e-kyc की तारीख 31 मार्च तय की गई थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मई और 31 जुलाई भी क‍िया गया. अब इसे बढ़ाकर अब 31 अगस्‍त कर द‍िया गया है. इसके बाद अंत‍िम त‍िथ‍ि बढ़ने की संभावना भी कम है.


पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त का पैसा अगस्‍त से स‍ितंबर के मध्य आएगा. और सूत्रों का दावा है क‍ि 12क‍िस्‍त स‍ितंबर के पहले हफ्ते में भी आ सकती है. इससे पहले पीएम मोदी ने 31 मई को क‍िसानों के खाते में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर भी क‍िए थे. ज‍िन क‍िसानों को अभी तक भी 11वीं क‍िस्‍त का पैसा नहीं म‍िला है, ऐसे क‍िसानों को इस बार 12वीं क‍िस्‍त के रूप में उनको 4 हजार रुपये भी द‍िए जाएंगे.


किसान ऐसे कराएं ई-केवाईसी


ई-केवाईसी कराने के ल‍िए पहले आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.

यहां फार्मर कॉर्नर में ई-केवाईसी टैब को क्लिक करें.

खुलने वाले नए वेब पेज पर आधार नंबर भरें और सर्च टैब पर क्लिक करें. 

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सीधे ओटीपी आएगा.

- यहां ओटीपी सब्मिट करें.

- बस आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और हो गया आपका ई-केवाईसी.


क्‍या है ये पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना


देश के क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्‍हें आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाने के ल‍िए मोदी सरकार ने पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना को शुरू किया था . योजना के तहत हर साल पात्र क‍िसानों को 6000 रुपये बैंक खाते में देने का प्रावधान है. और यह पैसा हर साल क‍िसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में द‍िया जाता है.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ