PM Kisan 12th Installment Update 2022:किसानों के लिए बंपर धमाका ऑफर,खाते में आएंगे 4000 रुपये, जानिए आपको कैसे मिलेगा ।

 PM Kisan 12th Installment Update 2022:किसानों के लिए बंपर धमाका ऑफर,खाते में आएंगे 4000 रुपये, जानिए आपको कैसे मिलेगा ।




PM Kisan status:- अब बात ऐसी हैं कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. ये तो हमें ऑलरेडी पता हैं.साथ हि यह रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है,ये भी कन्फर्म हैं.लेकिन अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पिछली किस्त यानि 11वी किस्त नहीं मिली है तो परेशान होने की बिलकुल जरूरत नहीं है.


इसके लिए आपको E-KYC जल्द करा लेना हैं. साथ हि साथ योजना के तहत अगर किसी किसान की किस्त अटक जाती है तो अगली किस्त(12th Installment) के साथ पिछली किस्त (11th installment) का पैसा मिल जाता है.इसके लिए आपको पीएम किसान के ऑफिशल वेबसाइट पे जाकर “शिकायत” वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी गलतियां सुधार कर लेनी है.


PM Kisan beneficiaries list:- दरअसल अगर आपको अबतक 11वी किस्त का पैसा नहीं मिला हैं. बता दें कि तब आपको एक साथ 11th और 12th किस्त का पैसा मिल सकता है.इसके लिए आपको आप 31 अगस्त 2022 से पहले E-KYC की प्रक्रिया संपन्न करवा लेना हैं.


बता दें कि मोदी सरकार ने अब तक 12 करोड़ किसानों को 24 हज़ार करोड़ रुपये भेज चुकी है. और अब मोदी सरकार सितंबर 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN scheme) की अगली यानी 12वीं किस्त जारी करने की योजना पर मुहर लगा चुकी है.


E-KYC जरुर करवा ले(जानिए प्रक्रिया)

4000 की किस्त कब तक आएगी:-मूलतः 31 मार्च को भारत सरकार ने E-KYC प्रक्रिया सम्पन्न करवाने का आदेश दिया था. इसके पीछे सरकार की मनसा ये थी कि 11वें किस्त खातों में आने से पहले सभी के E-KYC को पूरा किया जाना चाहिए,लेकिन जब E-KYC उस समय तक पूरा नहीं हुआ,तो सरकार ने तारीख़ को आगे बढ़ाकर 31 अगस्त 2022 तय किया गया हैं.


बता दे कि अबतक 80 फ़ीसदी से अधिक किसान अपना केवाईसी करवा चूके हैं. यदि अब तक आपने केवाईसी नहीं करवाया है. तब तो आपकी 4000 रुपये की 12 वीं कीमत अटक सकती है.


ऐसे करें ऑनलाइन E-KYC

आवेदक सबसे पहले,अपने लैपटॉप/मोबाइल पीएम किसान वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर लॉगिन करें.

अब आवेदक दूसरी छमाही में दिए गए ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में E-KYC पर क्लिक करें.

अब नए खुले वेबपेज में आवेदक आधार संख्या दर्ज करें और खोज टैब पर क्लिक करें.

इसके बाद, OTP आपके मोबाइल पर आएगा, इसे दर्ज करेगा.

OTP फील करने के बाद, इसे फाइनली स

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ