Kisan
Credit Card: कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड 2022-23
भारत एक कृषि प्रधान देश है, और यहां काफी
संख्या में लोग कृषि से जुड़े हुए हैं। दिन हो या रात, सर्दी हो या
गर्मी, लेकिन किसान
हमेशा अन्न उगाता है। जब एक किसान खेत में मेहनत करता है, तब
लाखों-करोड़ों लोगों की थाली में खाना पहुंच पाता है। लेकिन इस बात से भी इंकार
नहीं किया जा सकता कि किसान को खेती करने के दौरान कई परेशानियों का सामना भी करना
पड़ता है। किसी के पास फसल उगाने के लिए पर्याप्त साधन नहीं होते हैं, तो कोई किसान
कर्ज के तले दबा हुआ होता है। इसलिए किसानों को आर्थिक रूप से मदद की जरूरत होती
है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने देश के किसानों के लिए किसान क्रेडिट
कार्ड के जरिए लोन देने की योजना चलाई है। इस कार्ड को बनवाने के कई फायदे भी हैं, और आपको ये
जानना भी चाहिए कि आप कैसे इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपको किन-किन
दस्तावेजों की जरूरत होगी। तो चलिए आपको किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी खास जानकारी
देते हैं
ऐसे बनवा सकते
हैं किसान क्रेडिट कार्ड:-
स्टेप 1
·
आपको किसान क्रेडिट
कार्ड बनवाना है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। फिर यहां पर किसान क्रेडिट कार्ड फॉर्म को डाउनलोड कर
लें।
स्टेप 2
·
फॉर्म को भरकर अपने
नजदीकी बैंक में जमा करवा दें और साथ में जरूरी दस्तावेज लगा दें। इसके बाद आपको
बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है। हालांकि, आप अपने नजदीकी
बैंक में जाकर भी फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन के लिए चाहिए होते हैं ये
दस्तावेज:-
·
आवेदक का पैन कार्ड
·
आवेदक का आधार
कार्ड
·
आवेदक की पासपोर्ट
साइज फोटो
·
शपथ पत्र, जिसमें जानकारी
होती है कि आपने किसी अन्य बैंक से कर्ज नहीं लिया है।
मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
·
किसान क्रेडिट
कार्ड बनवाने के बाद किसान भाई 9 प्रतिशत के ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
वहीं, सरकार ने ब्याज पर राहत देते हुए 2 फीसदी की सब्सिडी दी है। जबकि अगर कोई
किसान समय से पहले ब्याज देता है, तो सरकार अलग से उसे 3 फीसदी की सब्सिडी देती है। मतलब आपको
कुल 4 फीसदी ही ब्याज देना पड़ता है।
दिक्कत होने पर यहां कर सकते हैं
शिकायत
·
किसान क्रेडिट
कार्ड से जुड़ी अगर कोई दिक्कत होती है, तो आप शिकायत पोर्टल पर जाकर अपनी
शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप उमंग एप के जरिए भी अपनी शिकायत कर सकते
हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.