उन किसानो की आएगी 12वीं किस्त जिनका SMS वेरिफिकेशन हो गया है 2022-23
आपको बता दें कि, पी.एम किसान योजना के अन्तर्गत 31 सितम्बर, 2022 ( संभावित ) योजना की 12वी किस्त के 2,000 रुपयो का जारी किया जाने वाला है और इसी क्रम में, किसानो के भौतिक सत्यापन हेतु PM Kisan Yojana Physical Verification SMS भेजा गया है जिसकी पूरी बिंदु दर बिंदु जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में, प्रदान करेगे।
आर्टिकल के अन्त मे हम आपको क्विक लिंक्स भी प्रदान करेगे ताकि आप इसी प्रकार के न्यू अपडेट्स लगातार प्राप्त करते रहें।
PM Kisan Yojana Physical Verification SMS
अपने इस आर्टिकल मे हम आप सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो का स्वागत करते हुए आपको पी.एम किसान योजना के तहत जारी न्यू अपडेट के बारे मे अर्थात् PM Kisan Yojana Physical Verification SMS के बारे मे बताना चाहते है जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा।
आपको बता दें कि, PM Kisan Yojana Physical Verification SMS के तहत आप सभी किसानो को अपना ऑफलाइन मोड मे अपने प्रखंड मे बैठने वाले कृषि पदाघिकारी के पास जाकर आपको अपना भौतिक सत्यापन करवाना होगा जिसकी पूरी स्टेप बाय स्टेप जानकारी हम आपको इस आर्टिकल मे, प्रदान करेगे।
पी.एम किसान योजना की 12वीं किस्त के 2,000 रुपयो को लेकर जारी हुआ SMS, जल्दी करे ये काम वरना नहीं मिलेगी 12वीं किस्त – PM Kisan Yojana Physical Verification SMS?
हमारे सभी पी.एम किसान योजना के लाभार्थी किसान भाई – बहनो के लिए न्यू अपडेट है जिसे हम, कुछ बिंदुओ की मदद से आपके सामने प्रस्तुत करना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
पी.एम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हाल ही में सभी लाभार्थी किसानो को PM Kisan Yojana Physical Verification SMS भेजा गया है जो कि, इस प्रकार का होगा –
pm kisan sms
इस संदेश के अनुसार, हमारे जिन – जिन किसानो का अभी तक योजना के तहत भौतिक सत्यापन अर्थात् PM Kisan Yojana Physical Verification नहीं हुआ है उन्हें जल्द से जल्द अपना – अपना भौतिक सत्यापन करवाने हेतु कहा गया है,
संदेश के अनुसार, कहा गया है कि,पी.एम किसान योजना के प्रत्येक लाभार्थी किसान को अपने प्रखंड / ब्लॉक के उप कृषि पदाधिकारी के कार्यालय मे जाना होगा,
वहां पर सभी किसानो को अपने साथ अपनाआधार कार्ड, वोटर कार्ड, भूमि प्रमाण पत्र, बैंंक खाता पासबुक, पैन कार्ड व स्व – घोषणा पत्र को साथ लेकर जाना और
अन्त मे, कृषि पदाधिकारी द्धारा बताई गई प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने आपको पूरी अपडेट प्रदान की ताकि आप सभी जल्द से जल्द अपना – अपना भौतिक सत्यापन कर सके औऱ योजना के तहत जारी होने वाले 12वीं किस्त का लाभ प्राप्त कर सके।
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.