PM Kisan Yojana : पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को सरकार सालाना किस्त के साथ देगी 36000 रूपए पेंशन, आया बड़ा अपडेट
PM Kisan Yojana : देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह की योजनाएं (Scheme) चला रही है जिसका किसानों को बखूबी लाभ भी मिल रहा है। ऐसा देखा जा रहा है कि इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) किसानों के लिए काफी लोकप्रिय बन चुकी है। इस योजना के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 6000 रूपए की राशि सरकार खाते में भेजती है।
केंद्र सरकार हर साल किसानों को कृषि से संबंधित किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए 6000 रूपए की राशि उनके खाते में ट्रांसफर करती है। यह राशि 3 किस्तों में 2000 रूपए के हिसाब से भेजी जाती है। लेकिन अब किसानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि जो लोग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं उनको सरकार अब पीएम मानधन योजना से जोड़ रही है।
सीधे तौर पर कहा जाए तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसानों को सरकार पीएम किसान मानधन योजना के तहत 3000 रूपए की पेंशन प्रदान करेगी। सबसे खुशी की बात ये है कि किसानों को हर महीने 3000 रूपए की पेंशन सरकार के द्वारा दी जाएगी। इस हिसाब से जोड़ा जाए तो 1 साल में किसानों के खाते में सरकार 36000 रूपए पेंशन के रूप में ट्रांसफर करेगी।
यदि गौर फरमाया जाए तो दोनों योजनाओं को मिलाकर सरकार किसानों को सालाना तौर पर कुल 42000 रूपए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान करती है। बताते चलें कि वर्तमान में केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6000 रूपए की राशि उनके खाते में भेजती है। यह राशि 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में 2000 रूपए के हिसाब से किसानों को भेजी जाती है।
बताते चलें कि पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास बचत या जनधन बैंक खाते की पासबुक, मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड होना अति आवश्यक है। पीएम किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सबसे खास बात ये है कि यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो पति या पत्नी को पेंशन के रूप में 50 फीसदी हिस्सा प्रदान किया जाता है। इस प्रकार किसानों को अब काफी लाभ मिलने वाला है। वहीं किसानों के खाते में सरकार ने 11वीं किस्त की राशि भेज दी है। अब सभी किसानों को 12वीं किस्त आने का इंतजार है। आगामी कुछ समय में सरकार अगली
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.