PM Kisan Yojana 12th Installment : किसानों के खाते में इस दिन आ रही है योजना की 12वीं किस्त, देखें अपडेट 2022

 PM Kisan Yojana 12th Installment : किसानों के खाते में इस दिन आ रही है योजना की 12वीं किस्त, देखें अपडेट 2022

PM Kisan Yojana 12th Installment : किसानों की विभिन्न समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं (Scheme) चलाई जा रही हैं। जिनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) बेहद लोकप्रिय साबित हो रही है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल आर्थिक सहायता के रूप में 6000 रूपए की धन राशि प्रदान की जाती है।

किसानों को 12वीं किस्त का है इंतजार


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2022 को किसानों के खाते में 11वीं किस्त के रूप में 2000 रूपए भेज दिए थे। वहीं अब देश के किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है। जो कि जुलाई से लेकर सितंबर तक किसी भी महीने में सरकार के द्वारा भेज दी जाएगी। बताते चलें कि हर साल कुल 3 किस्तों में सरकार के द्वारा यह राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि से किसान अपने कृषि कार्य से संबंधित सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सरकार की कुछ आवश्यक शर्तें माननी पड़ती हैं। तभी उनको इस योजना का लाभ मिलता है। सरकार ने अभी हाल ही में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में परिवर्तन भी किया है।


योजना का किया जा रहा था गलत उपयोग


दरअसल कई लोग ऐसे थे जो कि योजना का गलत तरीके से लाभ ले रहे थे। अब ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सख्त निर्णय लिया है। जिससे कि योजना के साथ कोई भी धोखाधड़ी न कर सके। सरकार ने पहले तो ई-केवाइसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। जो लोग ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे उनको इस योजना की किस्त नहीं मिलेगी। वहीं अब लोगों को अपना राशन कार्ड का पूरा विवरण भी सरकार के सामने प्रस्तुत करना होगा।


11वीं किस्त के दौरान यह देखा गया कि कई ऐसे किसान हैं जिन्होंने सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देश का पालन नहीं किया। सरकार ने एक निर्धारित समय के भीतर ई-केवाइसी करवाने के लिए किसानों को निर्देश दिए थे लेकिन यह कार्य कई लोगों ने अभी तक पूरा नहीं किया है। तो इस बात का ध्यान रखें कि सरकार ने ई-केवाइसी करवाने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 तक कर दी है।


यदि अब भी लोगों ने ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की तो उन्हें 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए जल्दी से इस कार्य को पूरा कर लें क्योंकि सरकार के द्वारा अब किसानों के खाते में बहुत जल्द 12वीं किस्त भी भेज दी जाएगी। ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। नीचे बताए जा रहे निर्देशों का पालन करते हुए आप बहुत आसानी से इस कार्य को पूरा कर सकते हैं।


ऐसे करें ई-केवाइसी


सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।


अब आपको Farmer Corner का विकल्प दिखाई देगा।


अब यहां आपको PM Kisan e-KYC Link का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।


अब अपना आधार नंबर भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें।


अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।


ओटीपी भरने के बाद आपके ई-केवाइसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


इस प्रकार आप बिना देर किए जल्दी से घर बैठे इस कार्य को पूरा कर लें। सरकार ने इसके लिए 31 जुलाई 2022 तक का समय निर्धारित किया है। जिन लोगों ने 31 जुलाई तक यह कार्य पूरा नहीं किया उनको 12वीं किस्त की राशि नहीं प्राप्त होगी। ई-केवाइसी करना बेहद आसान है।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ