PM Kisan: लटक सकती है आपकी 12वीं किस्त, जल्द कर लें पीएम किसान से जुड़ा ये काम
ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान को ओपन कर लें. यहां pmkisan.gov.in टाइप कर दें. अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज नजर आने लगेगा.
12वीं किस्त का करोड़ों किसानों को इंतजार
पीएम किसान (PM Kisan) की 12वीं किस्त का करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यहां चर्चा कर दें कि साल अप्रैल-जुलाई की किस्त मात्र 10,83,69,179 किसानों के खातों में ही भेजा गया था. वहीं, इससे पहले वाली किस्त 11,14,85,888 किसानों के खातों में पहुंच पायी थी. यहां चर्चा कर दें कि किस्त के लेट होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है मोबाइल नंबर का आधार से अपडेट नहीं कराया जाना.
जानें ई-केवाईसी का प्रोसेस
- ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर जैसे क्रोम के आइकान को ओपन कर लें.
-यहां pmkisan.gov.in टाइप कर दें. अब आपको पीएम किसान पोर्टल का होमपेज नजर आने लगेगा.
-अब इसके नीचे जाएं और आपको e-KYC लिखा दिखेगा. इसको टैप करें और आप अपना आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक कर दें.
अब इसमें AADHAAR से लिंक मोबाइल नंबर डालने का काम करें.
-इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी आ जाएगा. इसे दिये गये बाक्स में टाइप कर दें.
-इतना करने के बाद एक बार फिर आपसे आधार आथंटिकेशन के लिए बटन को टैप करने को कहा जाएगा. इसे टैप कर दें और अब 6 अंकों का एक और ओटीपी आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर पहुंचेगा. इसे भरने के बाद सबमिट पर टैप कर दें.
-यदि सबकुछ ठीक रहा तो eKYC पूरी हो जाएगी वरना Invalid लिखा आपको नजर आएगा. यदि ऐसा हुआ तो आपकी किस्त लटक सकती है.
-आप आधार सेवा केंद्र पर जाकर इसे ठीक कराने में सक्षम हैं. यदि आपका eKYC पहले से ही पूरा हो चुका है तो eKYC is already done का मैसेज नजर आयेगा.
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.