Kisan Credit Card – Pm किसान योजना के लाभार्थी है, और Kisan Credit Card नहीं बना है, तो ऐसे करे खुद से ऑनलाइन अप्लाई !


 Kisan Credit Card – Pm किसान योजना के लाभार्थी है, और Kisan Credit Card नहीं बना है, तो ऐसे करे खुद से ऑनलाइन अप्लाई !


Kisan Credit Card – आज हम बात करने वाले है, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में। इस कार्ड के जरिये किसान भाई बहुत कम ब्याज पर पैसे प्राप्त कर सकते है। तो चलिए आइये जानते है, की कैसे आप किसान क्रेडिट कार्ड यानि की KCC के लिये अप्लाई कर सकते है, KCC बनवाने क्या फायदे है, और इस कार्ड को बनाने की क्या एलिजिबिलिटी है।


किसान है, तो जल्द बना ले Kisan Credit Card –

किसान क्रेडिट कार्ड इस कार्ड को किसान भाइयो की सॉर्ट टर्म जरुरत को देखते हुए बनाया गया है। जब भी किसानो को खेत में दवाई डालना हो, खाद बीज डालना हो या फिर खेती करने के लिये पैसो की जरुरत हो या कोई कृषि यंत खरीदना हो तो इन सभी कामो को करने के लिये किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते है। और पैसे न होने पर भी खेती कर सकते है, और फिर बाद में खेती कर के अनाज बेच कर KCC के जरिये उठाये पैसे को रिटर्न कर सकते है।


बिना बैंक जाये निकाल सकते है, पैसे –

जब भी आप किसान क्रेडिट कार्ड बनाते है, तो बैंक की तरफ से आपको एक लिमिट दी जाती है, और जब भी आपको पैसो की जरूर हो तब आप उस मिली हुई लिमिट तक पैसे निकाल सकते है। पैसे निकालने के लिये आपको एक Rupye Debit कार्ड जारी किया जाता है, जिसका यूज करके आप कभी भी ATM से पैसे निकाल सकते है, जिसके कारण आपको पैसे निकालने के लिये बैंक जाने की जरुरत नही पड़ती है।


ऐसे निर्धारित होती है, KCC लिमिट –

Kisan Credit Card में जो लिमिट निर्धारित होती है, वह लिमिट सरकार और बैंक की तरफ से निर्धारित होती है। सरकार और बैंक यह किसान की आर्थिक स्थति, उनके पास कितनी जमीन है, उनका बैंकिंग रिकॉर्ड कैसा है, यह सभी चीजों के आधार पर निर्धारित करती है।


मात्र 4% की दर से ले सकते है लोन –

किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले ब्याज (Interest) की अगर हम बात करे तो किसान क्रेडिट कार्ड पर बैंक 7 % प्रतिवर्ष के हिसाब से ब्याज लगाती है। जिसमे अगर लोन अमाउंट 3 लाख से कम होता है, और किसान समय पर पेमेंट कर देते है, तो ऐसे में किसानो को 3 % की सब्सिडी मिल जाती है और लोन मात्र 4% सालाना के हिसाब से पड़ जाता है।


https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ