प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सोशल आडिट शुरू हो गया है ।

 

रामपुर , संवाददाता । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का सोशल आडिट शुरू हो गया है । टीमें गांवों में जाकर लाभार्थियों का आपत्रता का भी पता लगा रही हैं । आडिट में अपात्र पाए जाने पर धन की रिकवरी होगी । योजना के तहत किसानों को दो हजार रुपये महीना के हिसाब से किस्त भेजी क जा रही है । जिले में योजना के 2.67 लाख से ज्यादा लाभार्थी हैं । लेकिन , अपात्र भी इसका लाभ ले रहे हैं ।

टीमें बनाई गई , हर 680 टीम में 3-3 व्यक्ति ■ योजना का सोशल आडिट शुरू , गांवों में दौड़ रहीं टीमें कराने का फैसला लिया है । आडिट की शुरुआत हो चुकी है । इसके लिए तीन - तीन कर्मचारियों की 680 टीमें बनाई गई हैं । आडिट के दौरान टीमें लाभार्थियों की पात्रता और अपात्रता का पता लगा रही है । ऐसे लोग पत्र लोग जिन्हें लाभ नहीं मिल रहा है उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा । जबकि , अपात्रों के खिलाफ रिकवरी का नोटिस जारी किया जाएग

इन्हें नहीं मिलेगा योजना का लाभ सांसद , विधायक , एमएलसी , जिला पंचायत अध्यक्ष , नगर पालिका चेयरमैन , ब्लाक प्रमुख , चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को छोड़ सभी सरकारी कर्मी , पंजीकृत | चिकित्सक , आर्केटेक्ट , इंजीनियर , सीए , 10 हजार से ऊपर के पेंशनर्स , आयकरदाता । T ET | चार चरणों में होगा सोशल आडिट ■ पहला चरण सार्वजनिक स्थान पर सूची चस्पा ■ दूसरा चरण सूची पढ़कर सुनाई जाएगी । तीसरा चरण अपात्र / छूटे और पात्र लाभार्थी ■ चौथा चरण पात्रों का मौके पर ही होगा । रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की स्थिति
ब्लाक लाभार्थी
24780 बिलासपुर मिलक सदर 50121
64001 शाहबाद 46546 स्वार 42337 टांडा 40060

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ