ई-श्रम कार्ड से मिलेगा कई सरकारी योजनाओं का लाभ और 2 लाख तक का लाभ

 ई-श्रम कार्ड से मिलेगा कई सरकारी योजनाओं का लाभ और 2 लाख तक का लाभ



सरकार की ओर से किसानों सहित मजदूरों और कामगारों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना जो ऐसे कामगारों के लिए चलाई गई है जो असंगठित क्षेत्र में जुड़े हुए हैं। यानि ऐसे कामगार जिनका डेटा सरकार के पास नहीं है। इन श्रमिक कामगारों का डेटाबेस तैयार करने के लिए ई-श्रम कार्ड योजना शुरू की गई। लेकिन बाद में ई-श्रम कार्ड को कई योजनाओं से जोड़ा गया है। बता दें कि कोरोना काल में केंद्र सरकार की ओर से श्रमिकों के खातों में पैसे डाले गए थे। इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने सभी कामगारों के लिए ई-श्रम योजना शुरू की। इसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों का डेटा एकत्रित करके उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको केंद्र सरकार की ई-श्रम कार्ड योजना में कार्ड बनवाने और इसके लाभों की जानकारी दे रहे हैं। यदि आप भी कामगारों की श्रेणी में आते हैं तो आप भी ई-श्रम कार्ड बनवाकर कई सरकारी योजनओं का लाभ उठा सकते हैं


श्रम कार्ड के जरिये आपको श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकता है। इनमें मुफ्त साइकिल वितरण योजना, बच्चों को छात्रवृत्ति योजना, मुफ्त सिलाई मशीन योजना आदि का लाभ मिल सकता है। 

इसके अलावा आपके काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि का लाभ भी इस श्रम कार्ड की सहायता से लिया जा सकता है। 

वहीं केंद्र और राज्य सरकार जो भी योजनाएं चलाएंगी उनका लाभ ई-श्रम कार्ड धारक को मिलेगा। 

ई- श्रम कार्ड धारक को मकान बनाने के लिए सहायता के तौर पर धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। 

ई-श्रम कार्ड को भविष्य में राशन कार्ड से जोड़ा जाएगा। इससे वन नेशन वन राशन कार्ड के जरिये आपको देश में किसी भी दुकान पर राशन मिल सकेगा। 

ई-श्रम कार्ड से भविष्य में पेंशन की सुविधा मिल सकती है।


श्रम कार्ड से मिलता है 2 लाख का मुफ्त बीमा कवर

ई-श्रम कार्ड बनवाने पर आपको सरकार की ओर से 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाता है। ये निशुल्क होता है। इस बीमा कवर को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है। यदि हादसे में श्रमिक या कामगार की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए दिए जाते हैं। वहीं यदि कामगार विकलांग हो जाता है तो ऐसे में उसको एक लाख रुपए का मिलते हैं।


कौन बनवा सकता है ई-श्रम कार्ड 

अब बात करें ई-श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है तो बता दें कि ई-श्रम कार्ड कोई भी असंगठित क्षेत्र से जुड़ा हुआ कामगार इसे बनवा सकता है। इसमें ट्यूशन पढ़ाने वाला ट्यूटर, घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्टा में काम करने वाले मजदूर, पत्थर तोड़ वाले मजदूर, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी आदि। यानी वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।



ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-


आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड

बैंक खाता विवरण हेतु पासबुक की कॉपी

बिजली बिल की कॉपी

राशन कार्ड की कॉपी

आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर

परिवार का आय प्रमाण-पत्र

आवेदन करने वाले का निवास प्रमाण-पत्र

आवेदन करने वाले का पासपोर्ट साइज फोटो

आवेदन करने वाले व्यक्ति का आयु प्रमाण-पत्र

ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए नहीं लगता कोई शुल्क

ई-श्रम कार्ड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा के आप ई-श्रम कार्ड बनावा सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिये भी आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए भी असंगठित श्रमिकों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। ये पूर्ण रूप से निशुल्क है। क्योंकि सरकार की ओर से कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को प्रति रजिस्ट्रेशन 20 रुपए दिए जाते हैं।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ