UP Free Gas2022new update : खुशखबरी उत्तर प्रदेश मे होली पर फ्री गैस सिलेण्डर सभी को मिलेगा राशन और सिलेण्डर जाने कैसे
UP Free Gas Silender : उत्तर प्रदेश मे उज्जवला योजना के अन्तर्गत सरकार ने होली और दिपावली के त्योहार मे फ्री गैस सिलेण्डर देने का वादा किया था तो ऐसे में उपलब्ध समय मे सरकार ने अपना पहला वादा शुरु करने जा रही है , जिसमे होली त्योहार के लिए उज्जवला योजना वाले परिवार को फ्री सिलेण्डर दिया जाना है , ऐसे में बड़ी खबर जारी की जा रही है , फ्री मे सिलेण्डर पाना चाहते है ,
राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के तहत इसी होली में पहला मुफ्त गैस सिलेंडर देने की तैयारी में है खाद्य रसद विभाग में होली पर गैस सिलेंडर देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है प्रदेश में उज्जवला योजना के 1.65 करोड लाभार्थीयो को होली पर सिलेंडर देने में सरकार पर 3000 करोड़ का भार आएगा आज और दीपावली पर निशुल्क सिलेंडर देने का ऐलान किया था अब पहली होली पर इसे देने की तैयारी है खाद्य व रसद विभाग ने सोमवार को अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है इस प्रस्ताव पर मुहर लगने बाद वित्त विभाग से बजट जारी किया जाएगा और जिलों में सिलेंडर दिए जाएंगे उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन भी भाजपा सरकार नीति है निशुल्क राशन योजना की बढ़ाई जाएगी मांग राज्य सरकार निशुल्क राशन योजना को भी बनाने जा रही है इसके लिए शासन ने खाद्य व रसद विभाग से प्रस्ताव मांग लिया है इससे पहले सरकार ने दिसंबर से मार्च तक निशुल्क राशन इसी महीने निशुल्क राशन की व्यवस्था खत्म हो रही है इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले गेहूं व चावल को निशुल्क दिया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वादो को पूरा करने के लिए मंत्रालय द्वारा जारी एक आकडा प्रस्तुत किया गया है , जिसके कारण प्रदेश सरकार को आने वाला बोझ ऑकडो मे है , जिसे प्रत्येक उत्तर प्रदेश के नागरिक को इस फ्री राशन और अन्य प्रमुख बिन्दुओ पर ध्यान देना आवश्यक है । • 3 करोड़ रुपये का भार आएगा । • 02 करोड मुफ्त गैसे सिलेंडर देने की घोषणा सरकार ने गेहूं व चावल 290 करोड़ रुपये प्रति माह , 4 महीने का 1160 करोड रुपए • चना नमक तेल 750 करोड़ प्रतिमाह , चार महीने का 3000 करोड रुपये
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.