PM Kisan e KYC Kaise Kare2022 | पीएम किसान योजना ऑनलाइन ई केवाईसी प्रक्रिया

 

PM Kisan e KYC Kaise Kare2022 | पीएम किसान योजना ऑनलाइन ई केवाईसी प्रक्रिया




केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ देश के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है | किसान भाई जिन्होंने इस योजना में आवेदन किया था, वह इसका लाभ भी प्राप्त कर रहे है,किन्तु योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की गयी है | जिसमे यह कहा गया है, कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान भाइयों को अपना ई-केवाईसी करवाना होगा |
इसके लिए उन्हें योजना में अपने आधार कार्ड को वेरीफाई कराना होगा | यदि आप अपना योजना में ई-केवाईसी का सत्यापन नहीं करवाते है, तो आपको अगली क़िस्त नहीं प्राप्त होगी | इसके अतिरिक्त ई-केवाईसी सत्यापन न होने पर आगे की सभी किस्तों को भी रोक दिया जायेगा | इसलिए योजना का लाभ सुचारु रूप से प्राप्त करने के लिए आपका आधार सत्यापन जरूर करवा ले | इस लेख में आपको PM Kisan e KYC Kaise Kare और पीएम किसान योजना ऑनलाइन ई केवाईसी प्रक्रिया के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है |

प्रधानमंत्री किसान ई–केवाईसी क्या है (PM Kisan e-KYC)
देश के सभी किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का आरम्भ किया जा चुका है, तथा पंजीकृत किसान भाई योजना का लाभ भी प्राप्त कर रहे है | किन्तु कुछ लोग ऐसे भी है, जो फर्जीवाड़ा कर फर्जी किसान बनकर योजना की क़िस्त प्राप्त कर रहे है | ऐसे फर्जीवाड़े को समाप्त करने के लिए ही PM Kisan e KYC 2022 करावाना जरूरी किया गया है |

यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ प्राप्त करते रहना चाहते है, तो उसके आपको पीएम किसान केवाईसी करवाना अनिवार्य है | लाभार्थी किसानो को अभी तक योजना की 10किस्ते प्राप्त हो चुकी है, यदि वह 11वी क़िस्त भी प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए उन्हें केवाईसी आधार सत्यापन कराना जरूरी है | सत्यापन पूर्ण होते ही केंद्र सरकार द्वारा अगली किस्म भी सीधा आपके खाते में भेज दी जाएगी |

ई-केवाईसी सत्यापन किसे करवाना जरूरी (Who Needs to Get e-KYC Verification)
मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है, कि वह सभी किसान जो इस योजना में आवेदन कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्तों को प्राप्त कर रहे है | उन्हें पीएम ई-केवाईसी कराना जरूरी है | इसका अर्थ यह है, कि देश के तक़रीबन सभी किसानो को ई-केवाईसी करवाना ही होगा, अन्यथा वह योजना की किस्तों को नहीं प्राप्त कर सकेंगे | जो किसान पहले अपने केवाईसी करवा चुके थे, वो भी दोबारा केवाईसी करवा ले | केवाईसी पूर्ण होने के बाद आपकी अगली क़िस्त सरलता से आ जाएगी |

1. Record Not Found Error प्रॉब्लम
पीएम किसान स्कीम के अंतर्गत जब आप पीएम किसान ईकेवाईसी करते है, और जैसे ही अपना 12 अंकों का आधार नंबर सबमिट करनें के पश्चात सर्च के आप्शन पर क्लिक करते है, तो आपको स्क्रीन पर Record Not Found Error देखने को मिलता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह प्रॉब्लम पीएम किसान वेबसाइट की तरफ से आती है| हालाँकि यहाँ समस्या कुछ समय पश्चात या एक या दो दिनों में स्वतः ही सही जाती है| इसलिए आप इस समस्या के शो होनें पर परेशान बिल्कुल न हो|         

2. PM Kisan EKYC Invalid OTP की प्रॉब्लम
कई बार पीएम किसान ई केवाईसी करनें के दौरान इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक अन्य प्रकार की समस्या आ रही है| दरअसल यह दूसरी समस्या Invalid OTP की है| जैसे ही आप वेबसाइट पर ई केवाईसी करते है, कुछ स्टेप्स के बाद PM Kisan EKYC Invalid OTP लिखा हुआ शो होता है| इस प्रॉब्लम के शो होनें पर आप यह न समझे कि आपके द्वारा कुछ गलत स्टेप्स को फॉलो कर लिया गया है| दरअसल यह समस्या वेबसाइट से आ रही है| ऐसे में आप ई केवाईसी कुछ समय बाद या एक से दो दिनों बाद ही करे|

आधार को पीएम किसान खाते से ऑनलाइन कैसे लिंक करें (How to Link Aadhaar with PM Kisan Account Online)
सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा ।
होम पेज ओपन होने पर आपको  eKYC (New) के विकल्प पर क्लिक करना होगा अथवा आप इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते है|

अगले स्टेप में आपको अपना आधार कार्ड नंबर करनें के साथ ही कॅप्टचा कोड दर्ज करना होगा । (आधार कार्ड नंबर दर्ज करते समय पूरी सावधानी और बिल्कुल सही भरे)

आप आपको सर्च (Search) के आप्शन पर क्लिक करना होगा ।
अगले स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, यहाँ इस बात का ध्यान रखे कि आपको अपना वही मोबाइल नंबर दर्ज करना है, जो आपके आधार कार्ड से लिंक है|
इसके पश्चात आपको गेट ओटीपी (Get OTP) के आप्शन पर क्लिक करना होगा और प्राप्त ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करने के पश्चात Submit of Auth पर क्लिक करे |
इन स्टेप्स को फ़ॉलो कर आप पीएम किसान ई-केवाईसी प्रक्रिया सफलतापूर्वक सबमिट कर सकते है|  इसके अलावा आप अपने आधार नंबर को अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना खाते (PM Kisan Samman Nidhi Yojana Accounts) से ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं। यहाँ तक की 10वीं किश्त जारी होनें के पश्चात आप पीएम किसान बेनेफिशरी लिस्ट में अपने नाम के साथ-साथ पेमेंट का स्टेटस भी देख सकते हैं।

Click to Generate link
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ