योगी का तोहफा: राज्य कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा न्यू योजजा 2022

योगी का तोहफा: राज्य कर्मचारियों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा न्यू योजजा 2022


शासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कर्मचारियों को कैशलेस इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना जल्द लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाय सर्कुलर इस योजना के लिए मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 30 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों का पेंशन भोगियों को लाभ होगा।


आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य कर्मचारियों को तोहफा दे रही है। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने ऐलान किया है कि अब राज कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेज में जाकर निशुल्क इलाज करा सकेंगे। सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ राज्य कर्मचारी चिन्हित निजी अस्पतालों में ₹पांच लाख तक का निशुल्क इलाज करा सकेंगे।

कैबिनेट बाय सर्कुलर मिली अनुमति
शासन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कर्मचारियों को कैशलेस इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना जल्द लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बाय सर्कुलर इस योजना के लिए मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 30 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों का पेंशन भोगियों को लाभ होगा।

लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे मांग
इस योजना के शुरू होने के बाद राज्य कर्मचारियों को पेंशन भोगियों को काफी राहत होगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना काफी हद तक कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगी। उत्तर प्रदेश में राज्य कर्मचारियों द्वारा पिछले लंबे समय से कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग की जा रही थी। अभी तक आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक लाभार्थियों को पांच लाख तक की निशुल्क व कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। अब इसी तर्ज पर राज्य कर्मचारियों को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को लुभाने की कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है पहले ही जहां राज्य कर्मचारियों को बढ़े डीए का तोहफा दिया गया है वहीं अब योगी सरकार ने राज्य कर्मचारियों को पेंशन भोगियों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने जा रही है।
Click to Generate link
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ