PM Kisan eKYC Start: पीएम किसान ई-केवाईसी शुरू Verify PM Kisan लाभार्थी
PM Kisan eKYC Start: PM Kisan Aadhar e KYC, PM Kisan EKYC Last Date, PM Kisan Payment Satatus बिहार के जितने भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं उन सभी किसानों के लिए बिहार सरकार ने केवाईसी करने का अंतिम तिथि घोषित कर दिया गया है सरकार के द्वारा 31 मार्च 2022, PM Kisan eKYC Start तक सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी को ईकेवाईसी करने होंगे बिना e-kyc के लाभार्थी के पैसा रुक सकता है इसीलिए जितना जल्दी हो सके पीएम किसान लाभार्थी इस पोर्टल पर जाकर ईकेवाईसी कर ले नीचे आपको ई केवाईसी कैसे करना है इसकी जानकारी देखने को मिलेगा
PM Kisan eKYC Start 2022
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत बिहार राज्य के लाभार्थी किसान भाइयों का e-kyc कराने के संबंध में जानकारी भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सभी लाभार्थियों का वेरिफिकेशन e-kyc के द्वारा किया जाना है जिसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक रखा गया है ईकेवाईसी इस प्रकार से करें PM Kisan eKYC Start
👉PM Kisan योजना अंतर्गत eKYC Authentication का कार्य e KYC ओटीपी मोबाइल तथा ईकेवाईसी Biomatric Mode द्वारा किया जा सकता है
👉 PM Kisan के लाभार्थी का सत्यापन e-kyc ऑथेंटिकेशन OTP Mode के माध्यम से पीएम किसान पोर्टल के Farmer Corner पर किया जाएगा
👉eKYC बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन की सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर उपलब्ध है
👉पीएम किसान के लाभार्थी CSC सेंटर या वसुधा केंद्र पर जाकर e-kyc बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन मोड द्वारा कर सकते हैं
👉भारत सरकार के द्वारा इस कार्य के लिए प्रति किसान सत्यापन के ₹15 दर निर्धारित किया गया है
👉जिसके लिए पीएम किसान लाभार्थी सीएससी सेंटर पर जाना होगा
👉राज्य के सभी पीएम किसान लाभार्थी से अनुरोध है कि वह ईकेवाईसी दिनांक 31 मार्च 2022 से पहले जरूर करवा लें
Procedure for PM Kisan eKYC 2022
आपको पीएम किसान के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से पीएम किसान लाभार्थी ईकेवाईसी कैसे करना है इसकी दिशा निर्देश बताया गया है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर सभी किसान ईकेवाईसी करवा सकते हैं
केवाईसी करने के लिए इस https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
यहां पर जाने के बाद होम पेज पर ईकेवाईसी पर क्लिक करें
PM Kisan eKYC
पीएम किसान केवाईसी का लास्ट डेट कब तक है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना e-kyc के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक है
PM Kisan में कितना रुपए मिलता है?
पीएम किसान के अंतर्गत 1 साल में तीन किस्त में ₹6000 दिया जाता है प्रतीक किस्त में ₹2000 लाभार्थी के खाते में भेजे जाते हैं
पीएम किसान के लिए आवेदन कहां से करें?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भारत सरकार के पीएम किसान अधिकारी की वेबसाइट या राज्य सरकार के कृषि विभाग के अधिकारी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है
पीएम किसान eKYC कहां से करें?
इस वेबसाइट पर जाकर पीएम किसान केवाईसी कर सकते हैं या नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आधार ऑथेंटिकेशन या मोबाइल ओटीपी के माध्यम से E KYC किया जा सकता
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.