ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब आएगी? E Shram Card 2 Installment 2022

श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब जारी होगी, e-shram card when the second installment will release, e Shram Card 2nd Installment 2022, e shram card dusri kist kab aayegi 2022, ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब मिलेगी ||



इस समय देश में आधार कार्ड से भी अधिक चर्चा ई-श्रम कार्ड को लेकर हो रही है। श्रमिकों, मजदूरों, कामगारों में हर कोई एक दूसरे से पूछ रहा है कि उसने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है अथवा नहीं। ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है अथवा नहीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरण पोषण भत्ता राशि के दो महीने के पैसे एक साथ एक हजार रूपये प्रति श्रमिक बांटे जाने के बाद से हर कोई ई-श्रम कार्ड बनवाने की तरफ दौड़ रहा है।ही


जो लोग इस योजना के दायरे में नहीं आते, उनमें भी ई-श्रम कार्ड को लेकर चर्चा हो रही है। जिन लोगों को ई-श्रम कार्ड पेमेंट की पहली किस्त मिल चुकी है, अब उन्हें ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त का इंतजार है। क्या आप भी ऐसे ही लोगों में हैं? तो आज इस पोस्ट में हम आपको यही बताएंगे कि आपको ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब जारी होगी। आइए, शुरू करते हैं-



ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब जारी होने वाली है?



दोस्तों, आपको जानकारी दे दें कि उत्तर प्रदेश में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं कामगारों के खातों में भरण पोषण भत्ता राशि के 500 रूपये प्रतिमाह के हिसाब से दिसंबर एवं जनवरी माह की एकमुश्त हजार रूपये की राशि भेजी जा चुकी है। अब उनके खाते में ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त यानी फरवरी एवं मार्च माह की राशि आनी बाकी है।


आपको बता दें कि अभी तक इस संबंध में सरकार द्वारा औपचारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त की यह धनराशि भी उनके खाते में 31 मार्च, 2022 से पूर्व क्रेडिट कर दी जाएगी। ऐसे में अभी प्रथम किस्त पाने वालों को दूसरी किस्त पाने के लिए बस थोड़ा सा और इंतजार करना होगा।


आपको कैसे पता चलेगा कि ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त जारी होने वाली है?



यह एक बड़ा सवाल है, आपको कैसे पता चलेगा कि ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त कब जारी होने वाली है। तो आपको बता दें कि इस किस्त के जारी होने से पहले सरकार द्वारा इस संबंध में पहले घोषणा की जाएगी। हम भी आपको अपनी वेबसाइट techuhelp.com पर इस संबंध में लगातार अपडेट करते रहेंगे। आपको ई श्रम कार्ड दूसरी किस्त की जारी होने की तिथि जानने के लिए हमारी वेबसाइट को निरंतर चेक करते रहना होगा।


योगी आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर, 2021 तक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वालों को बांटे 1500 करोड़


उत्तर प्रदेश के ई-श्रम कार्ड धारकों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 3 जनवरी, 2022 को भरण पोषण भत्ता राशि की प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है। उनकी तरफ से डेढ़ करोड़ श्रमिकों को 1500 करोड़ रुपये की राशि का वितरण किया गया है।


जिन लोगों की बैंक डिटेल वेरिफाई (bank details verify) हो चुकी है, उनके खाते में यह राशि पहुंच चुकी है। जिन श्रमिकों एवं कामगारों के खाते में अभी तक यह राशि नहीं पहुंची है, वह भी अपने साथ रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों से इस बाबत मालूमात कर रहे हैं कि उनके खाते में भी एक हजार रूपये पहुंचे हैं अथवा नहीं।


आपके खाते में अभी पहली किस्त पहुंची है या नहीं, ऐसे जांचें

दोस्तों, आपके खाते में अभी सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड भुगतान की पहली किस्त पहुंची है या नहीं, यह जानने के कई तरीके हैं। आप अपने मोबाइल फोन पर आए एसएमएस के जरिये इस किस्त के क्रेडिट (credit) होने के बारे में जान सकते हैं। आप चाहें तो सीधे बैंक जाकर अपनी पासबुक अपडेट (passbook update) करा सकते हैं।


इससे आप जान जाएंगे कि आपके खाते में कोई राशि क्रेडिट हुई है या नहीं। इसके अतिरिक्त आप पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम यानी पीएफएमएस पोर्टल (PFMS portal) की मदद से भी अपने खाते में आई राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Click to Generate link
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ