pm kisan e kyc कैसे करें
किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए pm kisan e kyc कराना आवश्यक है ! यदि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की क़िस्त पाना चाहते हैं ! तो आपको पीएम किसान योजना में अपना आधार कार्ड जोड़ना आवश्यक हो गया है ! सरकार ने pm kisan e kyc का ऑप्शन ऑफिशियल वेबसाइट पर दे दिया है ! अब किसान खुद से ही अपनी kyc कर सकते हैं ! जिससे वह आने वाले समय में अपने अकाउंट में पैसा लगातार पाते रहें ! आज मैं आपको बताने वाला हूं
आप घर बैठे ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं ! pm kisan e kyc online कैसे करें , इसकी जानकारी मैं आपको आज बताने वाला हूं !
pm kisan samman nidhi yojana में आधार कार्ड लिंक करने से पहले ! आपको अपना pm kisan e kyc status online चेक कर लेना है ! इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा ! इससे आप पता कर पाएंगे कि आपके पीएम किसान योजना में आधार कार्ड लिंक है या नहीं है !
kisan samman nidhi yojana ekyc करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न प्रकार है !
किसान का आधार कार्ड !
आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर !
1 . Visit official website of PM Kisan Yojana
सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं !
होम पेज पर Former Corner के अंदर ekyc पर क्लिक करें !
आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा !
2 . Enter Farmer Aadhar Card Details
अब आप किसान का आधार कार्ड नंबर डालें !
दूसरे बॉक्स में कैप्चा कोड डालें !
Search बटन पर क्लिक कर दें !
3. Complet pm kisan ekyc
अब आप आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें !
Get OTP पर क्लिक करके आगे बढ़े !
मोबाइल में आया OTP डाल कर Submit Auth पर क्लिक करें !
अब आपका Pradhan mantri kisan Samman Nidhi Yojana ekyc Succefull हो जाएगा !
ऊपर बताए गए मेथड के अनुसार आप अपना pm kisan ekyc बहुत ही आसानी से कर सकते हैं !
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
FAQ OF PM KSIAN EKYC
pm ksian ekyc कैसे करें ?
किसान सम्मान निधि योजना kyc करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा !
किसान सम्मान निधि योजना kyc क्यों करें ?
यदि आपका प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आधार कार्ड नहीं लिंक है ,तो आपको केवाईसी करना जरूरी है !
किन किसानों को pm ksian yojana ekyc करनी है ?
पीएम किसान केवाईसी सभी किसानों को करना है जिनका अकाउंट आधार से नहीं लिंक है !
0 टिप्पणियाँ
Please do not enter any spas Link in the comment box.